पिपरिया।।ग्राम प्रधान को घर में घुसकर पीटा
ग्राम प्रधान को घर में घुसकर पीटा
श्री न्यूज़ 24
गुरप्रीत
पिपरिया धनी
रेहरिया चौकी के अंतर्गत पडरी गांव में रहने वाली बिट्टा देवी पत्नी दिलाराम पासी ग्रामसभा पडरी मौजूदा प्रधान के घर में लगभग 8:00 बजे पडरी गांव के ही नरेंद्र सिंह पुत्र परशुराम, परशुराम पुत्र सीताराम, राम गोपाल पुत्र बहादुर, राजकुमार उर्फ जयसुख पुत्र बहादुर, राजकरन पुत्र परशुराम ,गजोधर पुत्र बहादुर, बिट्टा देवी के घर लाठी-डंडों से लैस होकर परशुराम के हाथ में लाइसेंस बंदूक के साथ घर में घुस आए। और विट्टा देवी को घर नरेंद्र राम गोपाल व राजकुमार ने लात घूंसो से बिट्टा देवी को मारने लगे रामगोपाल ने सिर पर लाठी मार दी जिससे विट्टा देवी का सिर फट गया। और सिर से खून बहने लगा । और परशुराम बंदूक ताने खड़ा रहा वही घर पर मौजूद लोगों को धमकी देता रहा । कि अगर कोई भी बचाव के लिए आगे आया तो गोली से उड़ा दूंगा। जब विट्टा देवी बेहोश हो गई। जिस समय घटना को अंजाम दिया गया । उस समय बिट्टा देवी के पति दिलाराम व उनका लड़का राजेश खेत की सिंचाई करने गए थे। नरेंद्र व उसके साथी धमकी देते हुए व गाली-गलौज करते हुए घर से निकल गए। जब दिलाराम व राजेश घर आए तो देखा कि विट्टा देवी के काफी सिर पर काफी चोट आई है इलाज के लिए प्राइवेट वाहन से मोहम्मदी सीएससी के लिए ले गए । जहां से बिट्टा देवी को गंभीर चोट लगने के कारण शाहजहांपुर रेफर कर दिया। इसकी तहरीर सुबह रेहरिया चौकी पर देते हुए बिट्टा देवी ने न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं गांव के लोगों में दबी जवान चर्चा यह भी है कि सन 1995 में परशुराम ग्राम सभा के प्रधान थे तब से अब तक उनके उनके पास प्रधानी वापस नहीं गई है। इससे उनके अंदर महिला प्रधान के लिए ईर्ष्या भावना के कारण मौजूदा प्रधान बिट्टा देवी के घर में घुसकर पिटाई की है।
श्री न्यूज़ 24
गुरप्रीत
पिपरिया धनी
रेहरिया चौकी के अंतर्गत पडरी गांव में रहने वाली बिट्टा देवी पत्नी दिलाराम पासी ग्रामसभा पडरी मौजूदा प्रधान के घर में लगभग 8:00 बजे पडरी गांव के ही नरेंद्र सिंह पुत्र परशुराम, परशुराम पुत्र सीताराम, राम गोपाल पुत्र बहादुर, राजकुमार उर्फ जयसुख पुत्र बहादुर, राजकरन पुत्र परशुराम ,गजोधर पुत्र बहादुर, बिट्टा देवी के घर लाठी-डंडों से लैस होकर परशुराम के हाथ में लाइसेंस बंदूक के साथ घर में घुस आए। और विट्टा देवी को घर नरेंद्र राम गोपाल व राजकुमार ने लात घूंसो से बिट्टा देवी को मारने लगे रामगोपाल ने सिर पर लाठी मार दी जिससे विट्टा देवी का सिर फट गया। और सिर से खून बहने लगा । और परशुराम बंदूक ताने खड़ा रहा वही घर पर मौजूद लोगों को धमकी देता रहा । कि अगर कोई भी बचाव के लिए आगे आया तो गोली से उड़ा दूंगा। जब विट्टा देवी बेहोश हो गई। जिस समय घटना को अंजाम दिया गया । उस समय बिट्टा देवी के पति दिलाराम व उनका लड़का राजेश खेत की सिंचाई करने गए थे। नरेंद्र व उसके साथी धमकी देते हुए व गाली-गलौज करते हुए घर से निकल गए। जब दिलाराम व राजेश घर आए तो देखा कि विट्टा देवी के काफी सिर पर काफी चोट आई है इलाज के लिए प्राइवेट वाहन से मोहम्मदी सीएससी के लिए ले गए । जहां से बिट्टा देवी को गंभीर चोट लगने के कारण शाहजहांपुर रेफर कर दिया। इसकी तहरीर सुबह रेहरिया चौकी पर देते हुए बिट्टा देवी ने न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं गांव के लोगों में दबी जवान चर्चा यह भी है कि सन 1995 में परशुराम ग्राम सभा के प्रधान थे तब से अब तक उनके उनके पास प्रधानी वापस नहीं गई है। इससे उनके अंदर महिला प्रधान के लिए ईर्ष्या भावना के कारण मौजूदा प्रधान बिट्टा देवी के घर में घुसकर पिटाई की है।
Post a Comment