सिंगाही।।गन्ने के खेत मे मिला युवक का शव नवयुवक की लाठीडंडो से की गयी थी पिटायी
गन्ने के खेत मे मिला युवक का शव नवयुवक की लाठीडंडो से की गयी थी पिटायी
श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली
सिंगाही खीरी
सिंगाही थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत मे सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप सा मच गया सूचना पर पहुचीं सिंगाही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है मिली जानकारी के अनुसार सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव रहीम पुरवा व शीतलापुर गांव के बीच एक गन्ने के खेत में सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प सा मच गया म्रतक युवक की पहचान प्रदीप चक्रवर्ती पुत्र सीताराम निवासी वार्ड नम्बर 6 कस्बा सिंगाही हुई है जो कल शाम से गायब था सिंगाही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है एस ओ सिंगाही अजय कुमार रॉय ने बताया की प्रकरण में म्रतक के भाई सुगीव ने दो लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम सक्रिय है ।
प्रेम प्रंशग बना हत्या का कारण
सिंगाही थाना क्षेत्र में नव युवक की लाठी ड़डो से पीट कर की गयी हत्या की घटना प्रेम प्रशंग के चलते आशनायी का नतीजा है शुक्रवार की रात प्रदीपचक्रवर्ती अपनी प्रेमिका के बुलावे पर वह उससे मिलने रामनगर वीरान पहुचा वहां अपनी प्रेमिका के घर गया और दोनो को मिलते मिलाते लडकी के बुवा के लडके ने देख लिया और शोर मचा दिया जिसके बाद कलयुगी मजनू अपनी जान बचाकर भा खडे हुये गांव के बाहर खड़ी अपनी बाइक की तरफ दोड़ते आ रहे थे की लड़की के परिजनों को पीछाकरते आते देख कर वहगास खाकर वही गिर गये। और पीछे से आये लड़की के परिजनों ने प्रेमीयुवक की लाठी डंडो से जमकर पिटायी करदी जिससे इनकी मौत हो गयी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुची सिंगाही पुलिस ने मरणांशन हालत में उठाकर निघासन सीएचसी पहुचाया वहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया
श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली
सिंगाही खीरी
सिंगाही थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत मे सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप सा मच गया सूचना पर पहुचीं सिंगाही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है मिली जानकारी के अनुसार सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव रहीम पुरवा व शीतलापुर गांव के बीच एक गन्ने के खेत में सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प सा मच गया म्रतक युवक की पहचान प्रदीप चक्रवर्ती पुत्र सीताराम निवासी वार्ड नम्बर 6 कस्बा सिंगाही हुई है जो कल शाम से गायब था सिंगाही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है एस ओ सिंगाही अजय कुमार रॉय ने बताया की प्रकरण में म्रतक के भाई सुगीव ने दो लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम सक्रिय है ।
प्रेम प्रंशग बना हत्या का कारण
सिंगाही थाना क्षेत्र में नव युवक की लाठी ड़डो से पीट कर की गयी हत्या की घटना प्रेम प्रशंग के चलते आशनायी का नतीजा है शुक्रवार की रात प्रदीपचक्रवर्ती अपनी प्रेमिका के बुलावे पर वह उससे मिलने रामनगर वीरान पहुचा वहां अपनी प्रेमिका के घर गया और दोनो को मिलते मिलाते लडकी के बुवा के लडके ने देख लिया और शोर मचा दिया जिसके बाद कलयुगी मजनू अपनी जान बचाकर भा खडे हुये गांव के बाहर खड़ी अपनी बाइक की तरफ दोड़ते आ रहे थे की लड़की के परिजनों को पीछाकरते आते देख कर वहगास खाकर वही गिर गये। और पीछे से आये लड़की के परिजनों ने प्रेमीयुवक की लाठी डंडो से जमकर पिटायी करदी जिससे इनकी मौत हो गयी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुची सिंगाही पुलिस ने मरणांशन हालत में उठाकर निघासन सीएचसी पहुचाया वहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया
Post a Comment