Click now

राष्ट्रीय सचल चिकित्सा ईकाई की टीम से मारपीट के 14 अभियुक्त गिरफ्तार

राष्ट्रीय सचल चिकित्सा ईकाई की टीम से मारपीट के 14 अभियुक्त गिरफ्तार

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

लखीमपुर

राष्ट्रीय सचल चिकित्सा ईकाई के सदस्यों के साथ राहुल सिंह व उसके 15-20 अज्ञात साथियों द्वारा बच्चा चोर होने की बात करते हुए मारपीट करते हुए एम्बूलेंस के सामने के शीशे भी तोड़ दिये गए थे ।इस सम्बन्ध में थाना ईसानगर पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
थाना ईशानगर पुलिस द्वारा उक्त घटना कारित करने के 14 अभियुक्तों गुड्डू नाई पुत्र वजीर नि0 डाबर थाना ईशानगर जनपद खीरी वारिश अली पुत्र गुड्डू नाई नि0 नि0 डाबर थाना ईशानगर जनपद खीरी इरफान पुत्र रमजान पठान पुत्र नि0 डाबर थाना ईशानगर जनपद खीरी।
कमलेश पुत्र तीरथराम लोहार नि0 डाबर थाना ईशानगर जनपद खीरी अनीस पुत्र रफीक दर्जी नि0 डाबर थाना ईशानगर जनपद खीरी नामदार पुत्र जलील खाॅ पठान नि0 डाबर थाना ईशानगर जनपद खीरी कलीम पुत्र शौकत अली अन्सारी नि0 जगदीश पुर थाना ईशानगर जनपद खीरी इस्माइल पुत्र शौकत अली अन्सारी नि0 जगदीश पुर थाना ईशानगर जनपद खीरी वसीम पुत्र शौकत अली अन्सारी नि0 जगदीश पुर थाना ईशानगर जनपद खीरी गुफरान पुत्र अनवर अली अन्सारी नि0 जगदीश पुर थाना ईशानगर जनपद खीरी अनिल कुमार पुत्र मुरली प्रसाद कलवार नि0 जगदीश पुर थाना ईशानगर जनपद खीरी पवन कुमार पुत्र शिवनन्दन मौर्या नि0 जगदीश पुर थाना ईशानगर जनपद खीरी अत्तम पासी पुत्र आशाराम पासी  नि0 सोहरिया थाना ईशानगर जनपद खीरी काशीराम  पुत्र मूधन लोध नि० रामनगर थाना ईशानगर जनपद खीरी को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा गया।

No comments