Click now

निघासन चौकी पढुआ चौकी इंचार्ज हनुमंन्त लाल तिवारी ने बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर चौकी क्षेत्र के श्री नेहरू शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में बच्चों को जागरूक किया

निघासन चौकी पढुआ चौकी इंचार्ज हनुमंन्त लाल तिवारी ने बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर चौकी क्षेत्र के श्री नेहरू शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में बच्चों को जागरूक किया

श्री न्यूज़ 24
अंकुल गिरी

निघासन

अफवाहों से बचने के लिए चौकी इंचार्ज पढुआ का सराहनीय कदम
निघासन खीरी कोतवाली निघासन की चौकी पढुआ तेजतर्रार मृदुभाषी चौकी इंचार्ज हनुमंन्त लाल तिवारी ने बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर चौकी क्षेत्र के श्री नेहरू शिक्षा निकेतन इंटर कालेज सेमरा बाजार में बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह सिर्फ अफवाह है जो समाज के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही इस अफवाह की तरफ हमको बिल्कुल ध्यान नही दे ना है।लोगों को जागरूक करने के लिए चौकी इंचार्ज पढुआ हनुमन्त
लाल तिवारी ने पम्पलेट बटवाए वह लोगों में बंटवाऐ ताकि बच्चा
चोरी अफवाह को लेकर क्षेत्र के लोग जागरूक रहे।चौकी इंचार्ज के इस छोटे से प्रयास को देख क्षेत्रवासियों ने काफी सराहा।

No comments