पलियाकलां।।पेन्सेलवेनिया स्कूल मे गणेश जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया,सजी झांकियां
पेन्सेलवेनिया स्कूल मे गणेश जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया,सजी झांकियां
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजुल गुप्ता
पलिया कला-खीरी
विध्नविनायक भगवान गणेश जन्मोत्सव के पावन असर पर शहर के पेन्सेलवेनिया पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओ ने गणेश की झाकी सजाकर विधिवत पूजन अर्चन कर गणेश वंदना कर बालक बालिकाओ ने प्रथम पूज्य विध्नविनायक गणेश परआधारित नृत्य व गायन प्रस्तुत कर बडे ही हर्षोलास के साथ भगवान गणेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर भगवान का जन्मोत्सव मनाया।
इस अवसर पर साक्षी त्रिपाठी, यष बरदान,चाहत,अमान,चान्दअहमद ,अकील,सगुफ्ती,तारिक,भूमि,दीपाली,असहुल,हरी ओम,गौरव,फलक,अंकुश,आयुष ,सुखविन्दर,नुजहत, आदिल, अल्पित,सौम्या शुक्ला,अंशुल गुप्ता,आदि स्टूडेन्टो ने गणेशोत्सव मे भाग लिया। स्कूल के अध्यापक आशीष मिश्रा ने बच्चो के विध्नविनायक गणेश जी से सम्मबंधित ब्रतान्तो को सुनाते हुये उनके जीवन के अन्छुये पहलुओ से छात्र-छात्राओ को अवगत कराया।
इस मौके तमन्ना मैडम,सन्ध्या यादव,सन्ध्यानाग,प्रियंका,सबाखान,दीपक ,वर्मा, प्रिया,शालिया,सिम्मी,सिप्रा, सहित तमात स्टाप मौजूद रहा। एमडी कृष्णा भैय्या ने सभी छात्र-छात्राओ व स्टाप को गणेश जन्मोत्सव की बधाई दी।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजुल गुप्ता
पलिया कला-खीरी
विध्नविनायक भगवान गणेश जन्मोत्सव के पावन असर पर शहर के पेन्सेलवेनिया पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओ ने गणेश की झाकी सजाकर विधिवत पूजन अर्चन कर गणेश वंदना कर बालक बालिकाओ ने प्रथम पूज्य विध्नविनायक गणेश परआधारित नृत्य व गायन प्रस्तुत कर बडे ही हर्षोलास के साथ भगवान गणेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर भगवान का जन्मोत्सव मनाया।
इस अवसर पर साक्षी त्रिपाठी, यष बरदान,चाहत,अमान,चान्दअहमद ,अकील,सगुफ्ती,तारिक,भूमि,दीपाली,असहुल,हरी ओम,गौरव,फलक,अंकुश,आयुष ,सुखविन्दर,नुजहत, आदिल, अल्पित,सौम्या शुक्ला,अंशुल गुप्ता,आदि स्टूडेन्टो ने गणेशोत्सव मे भाग लिया। स्कूल के अध्यापक आशीष मिश्रा ने बच्चो के विध्नविनायक गणेश जी से सम्मबंधित ब्रतान्तो को सुनाते हुये उनके जीवन के अन्छुये पहलुओ से छात्र-छात्राओ को अवगत कराया।
इस मौके तमन्ना मैडम,सन्ध्या यादव,सन्ध्यानाग,प्रियंका,सबाखान,दीपक ,वर्मा, प्रिया,शालिया,सिम्मी,सिप्रा, सहित तमात स्टाप मौजूद रहा। एमडी कृष्णा भैय्या ने सभी छात्र-छात्राओ व स्टाप को गणेश जन्मोत्सव की बधाई दी।

Post a Comment