Click now

पलियाकलां।।गणेश जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे श्रीमद् भागवत सहित गणेश जी की शोभायात्रा निकालकर मूर्ति स्थापित की गयी

गणेश जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे श्रीमद् भागवत सहित गणेश जी की शोभायात्रा निकालकर मूर्ति स्थापित की गयी

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा/राजू सिंह

पलिया कला-खीरी

गत वर्षो की भाति इस वर्ष भी शहर के ठाकुर द्वारा राम मंदिर मे अष्टम श्री गणेशोत्सव बडी ही धूम धाम से मनाया जारहा है। जिसमे प्रति दिन श्रीमद् भागवत कथा व गणेश पूजन किया जायेगा।
गणेश चौथ के पावन अवसर के उपलक्ष्य मे शहर के एक लान से गणेश भगवान सहित श्रीमद् भागवत की शोभायात्रा नगर पालिका रोड कन्यापाठ शाला जिला पंचायत इंटर कालेज रोड होते हुये गाजे बाजे व गणेश भगवान के जय घोष के साथ सैकडो महिला पुरुषो के साथ आगे-आगे श्री मद् भागवत की शोभायात्रा के साथ गणेस जी को राम मंदिर मे विधि- विधान से षोडशो पचार पूचन कर स्थापित किया गया।
 विध्नविनाशक जी का आगमन हो रहा है, ये विद्वानों का कहना है, इस दिन बप्पा की प्रतिमा घर लाना ऋद्घि-सिद्धि प्रदान करता है और वर्ष शुभ होगा।शोभायात्रा मे सैकडो शहर वासियो के अलावा छोटी काशी गोलागोकरण नाथ से पधारे आचार्यो ने बताया कि राम जानकी ठाकुरद्वारा मंदिर में प्रतिदिन सायं सात बजे से नैमिश्राण्य से पधारे कथा ब्यास पंडित प्रहलाद शास्त्री के मुखारबिन्दु से श्रीमद् भागवत कथा का रसापान कराया जारहा है।

No comments