Click now

खीरी चौकी प्रभारी का अजब गजब कारनामा

खीरी चौकी प्रभारी का अजब गजब कारनामा 

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

खीरी टाउन

चौकी प्रभारी के कारनामों का कमाल की जिन कुरैशी समाज के लोगो से पैसा नहीं मिलता उनके प्रतिबंधित भैस के मास को गाय का बता कर उनको गो अधिनियम में रखा जाता और जिन से पैसा मिल जाता है उन्हें गो मांस के साथ छोड़ दिया जाता है
बताते चलें कि घटना है आज सुबह लगभग 4:00 की है जब मूसेपुर पुलिया के पास पांच व्यक्तियों को दो मोटरसाइकिलों के साथ प्रतिबंधित गाय के मांस को ले जाते हुए चौकी प्रभारी अनेक पाल सिंह व कांस्टेबल सिकंदर यादव के द्वारा पकड़ा गया और भारी रकम लेकर उन्हें मौके पर ही छोड़ दिया गया जिसके कारण कस्बे के हिंदू और मुस्लिम दोनों संप्रदायों के लोगों में भारी रोष व्याप्त है चौकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली की वजह से यदि उच्च अधिकारियों द्वारा ऐसे मामलों को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में नहीं लिया तो कस्बे में किसी दिन कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।

No comments