Click now

पलियाकलां।।एसडीएम ने की प्रधानों संग बैठक, दिए निर्देश

एसडीएम ने की प्रधानों संग बैठक, दिए निर्देश

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा

पलियाकलाँ (खीरी)

तहसील सभागार में विकासखंड पलिया के ग्राम प्रधानों की एक बैठक उप जिलाधिकारी पलिया पूजा यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तहसीलदार पलिया अनिल कुमार यादव ,रजिस्ट्रार कानूनगो सीके यादव, आदि भी उपस्थित रहे। आज की इस बैठक में ग्राम प्रधानों को जानकारी दी गई कि प्रत्येक न्याय पंचायत में गौशाला स्थापित हो और उसका संचालन विधिवत किया जाना चाहिए ।गौशाला से यदि कोई व्यक्ति प्राइवेट रूप से पालने के लिए जानवर लेना चाहता है तो उसे प्रति जानवर प्रतिदिन ₹ 30 दिया जाएगा पर एक व्यक्ति एक से 4 जानवर तक ही ले सकता है। 4 जानवर से अधिक नहीं ले सकता है। सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए सभी को जानकारी दी जाए तथा योजना के बारे में कार्य, समय सीमाआदि बताई जाए जिससे लोग उनका उठा सकें। मुख्य रूप से योजनाओं में जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना से संबंधित जानकारी दी गयी। गांव सभा की सभी भूमिंया/ जमीनों की सुरक्षा होनी चाहिए उनका उपयोग होना चाहिए। ग्राम सभा की भूमि प्रबंधक समिति में ग्राम प्रधान अध्यक्ष होता है और वहां का लेखपाल सचिव होता है। इसके साथ 22 सितंबर को नगर के बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज में( इलाहाबाद) प्रयागराज हाई कोर्ट की बेंच लखनऊ के मुख्य न्यायाधीश आ रहे हैं अधिक से अधिक संख्या में आकर के उनके विचारों को सुनें और जानकारी प्राप्त करें। ग्राम प्रधानों की मीटिंग में ग्राम प्रधानों में पटिहन, पलिया, चंदन चौकी, मझगई ,भानपुर बसंतापुर खुर्द , त्रिकौलिया, पतवारा, दौलतापुर, जंगल नं 7 ,कोठिया, तिलोकपुर विशेनपुरी कालोनी ,संपूर्णानगर सहित लगभग 60 ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

No comments