Click now

बोधिया कला में भैंस चोरी के बाद भैंस चरवाहे की हत्या

बोधिया कला में भैंस चोरी के बाद भैंस चरवाहे की हत्या

श्री न्यूज़ 24
अंकुल गिरी

ब्लाक निघासन खीरी

बम्हनपुर खीरी  के बोधिया कला आवश्यक सूचना निवासी जगन्नाथ यादव की आठ भैंसिया सुबह से जंगल चरने गयी थी वापस नहीं आई,19/9/2019को बताया जाता है की तीन बजे कल से गायब हैं चरवाह भगवानदीन भी गायब है कल शाम तक ना भैंस वापस आई ना चरवाह भगवानदीन वापस आये काफी समय होने जगन्नाथ की जब भैंस वापस नहीं आयी तो जगन्नाथ व  गांव वाले मिलकर भैंस वा चरवाह को जंगल में पता लगाने लगे जब जंगल में चरवाह व भैंस ना मिली तो इसकी खबर निघासन कोतवाली पुलिस को खबर दी गई साथ ही मझगाई कोतवाली पुलिस वालों को जानकारी दी गई बोधिया कला  पुलिस पहुंचकर जंगल में छानबीन शुरू कर दी जिससे कामयाबी कर पुलिस ने भैंस वह भैंस चोर हिरासत में ले लिया हिरासत में लेकर सीधे मझगाई चोकी इंचार्ज भैंस सहित चोर पकड़े गये चोरों के नाम साकिर पुत्र सोनू वह अकरम व मुजीब निवासी गुलरा टांडा के रहने वाले हैं जोकि भैंस चोरी की मझगाई चौकी इंचार्ज बड़ी कामयाबी से दो मैजिक समेत आठ भैंस हिरासत में ले लिया मैं चोर को भी हिरासत में ले लिया हिरासत में लेकर चोरों को जेल भेज दिया गया मैजिक कोतवाली में है जगन्नाथ की भैंस जगन्नाथ को मिल गई जबकि चरवाह अभी भी गायब हैं जिसकी तलाश मझगाई चौकी इंचार्ज निघासन कोतवाली इंचार्ज तलाश कर रहे हैं दोनों चोरो से पूछताछ की जा रही है लेकिन चरवाह भगवानदीन पुत्र अयोध्या के बारे में नहीं बता रहे हैं मौके पर पहुंचे निघासन प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला मझगाई चौकी में पूछताछ किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली जबकि मामला बड़े गैंग से जुड़ा माना जा रहा है जबकि निघासन कोतवाली पुलिस मझगाई कोतवाली पुलिस निघासन प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला जंगल में काफी  छानबीन के बाद लाश को बरामद कर लिया शाम करीब  6:00 बजे चरवाह भगवानदीन की तलाश मैं जंगल पहुंचे ग्रामीणों व निघासन कोतवाली पुलिस मझगाई कोतवाली पुलिस ने चरवाह भगवानदीन की लाश बरामद कर ली उसके हाथ पैर मुंह उसकी ही धोती से बांध दिए गए थे पुलिस मौके पर मुआयना करके मृतक भगवानदीन की लाश को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दी गई मृतक भगवानदीन के घरवालों का रो रो के बहुत बुरा हाल है व गांव में भी सनसनी छाई हुई है मातम छाया हुआ है मृतक भगवानदीन के बच्चे पत्नी हुआ परिवार वाले व रिश्तेदार रो रो के बेहाल हैं हमला काफी गैंग से मिला लग रहा है जबकि चोरों का गैंग काफी बड़ा लग रहा है गैंग के आदमी कुछ बाहर से भी आए दिन ऐसे हमले होते रहते हैं आए दिन ऐसे चोरी करती हैं चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून चलाया जाए।

No comments