बाइक सवार लुटेरों ने बैंकमित्र से असलहे की नोक पर लूटे 76 हजार रुपये, लुटेरों की तलाश मे जुटी फरधान पुलिस
बाइक सवार लुटेरों ने बैंकमित्र से असलहे की नोक पर लूटे 76 हजार रुपये, लुटेरों की तलाश मे जुटी फरधान पुलिस
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर खीरी
खीरी जनपद के फरधान थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने असलहों की नोक पर एक बैक मित्र से 76 हजार रुपये लूट लिये। बैंकमित्र अपने गांव अग्गर बुजुर्ग से पिपरावां गांव स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया तथा लूट की वारदात के जल्द खुलासे के लिए अपने मातहतो को दिशा निर्देश दिए ।
जानकारी के अनुसार फरधान थाना क्षेत्र के अग्गर बुजुर्ग गांव निवासी रमेश गिरि का पुत्र नीरज गिरि पिपरावां गांव मे इलाहाबाद बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। शनिवार को नीरज गिरि बैग मे नगदी व लैपटॉप रखकर बाइक से पिपरावां के लिए निकला था। बताते है कि जैसे ही वह करबला से पहले कंडवा नदी के पास पहुंचा कि तभी एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने उसे असलहों की नोक पर रोक लिया तथा नगदी वाला बैग लूट लिया। इसी दौरान एक लुटेरे ने नीरज की बाइक की चाबी भी निकाल ली। जब तक नीरज कुछ समझ पाता तब तक लुटेरे कोरारा गांव की तरफ फरार हो गए।
घटना के बाद लूट का शिकार हुए नीरज ने डायल हंड्रेड व पुलिस को फोन किया। सूचना मिलने ही फरधान पुलिस व डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लुटेरों की तलाश के काफी प्रयास किये, लेकिन लुटेरे फरार होने मे कामयाब हो गए।
बैंकमित्र नीरज ने बताया कि लूटे गये बैग मे 76 हजार रुपये व एक लैपटाप समेत तमाम कागजात थे। लूट के बाद भाग रहे लुटेरों ने लैपटॉप निकाल कर वही फेंक दिया। एक लुटेरे ने हेलमेट पहन रखा था जबकि अन्य दो लुटेरों ने मुंह ढक रखे थे। जिसमे एक लुटेरा टकला था। लूट की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा पीडित बैंक मित्र नीरज से घटना की बाबत जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम ने बताया कि लूट की वारदात की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। खुलासे के लिए पुलिस टीमे लगा दी गई है, जल्द ही लुटेरों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर खीरी
खीरी जनपद के फरधान थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने असलहों की नोक पर एक बैक मित्र से 76 हजार रुपये लूट लिये। बैंकमित्र अपने गांव अग्गर बुजुर्ग से पिपरावां गांव स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया तथा लूट की वारदात के जल्द खुलासे के लिए अपने मातहतो को दिशा निर्देश दिए ।
जानकारी के अनुसार फरधान थाना क्षेत्र के अग्गर बुजुर्ग गांव निवासी रमेश गिरि का पुत्र नीरज गिरि पिपरावां गांव मे इलाहाबाद बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। शनिवार को नीरज गिरि बैग मे नगदी व लैपटॉप रखकर बाइक से पिपरावां के लिए निकला था। बताते है कि जैसे ही वह करबला से पहले कंडवा नदी के पास पहुंचा कि तभी एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने उसे असलहों की नोक पर रोक लिया तथा नगदी वाला बैग लूट लिया। इसी दौरान एक लुटेरे ने नीरज की बाइक की चाबी भी निकाल ली। जब तक नीरज कुछ समझ पाता तब तक लुटेरे कोरारा गांव की तरफ फरार हो गए।
घटना के बाद लूट का शिकार हुए नीरज ने डायल हंड्रेड व पुलिस को फोन किया। सूचना मिलने ही फरधान पुलिस व डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लुटेरों की तलाश के काफी प्रयास किये, लेकिन लुटेरे फरार होने मे कामयाब हो गए।
बैंकमित्र नीरज ने बताया कि लूटे गये बैग मे 76 हजार रुपये व एक लैपटाप समेत तमाम कागजात थे। लूट के बाद भाग रहे लुटेरों ने लैपटॉप निकाल कर वही फेंक दिया। एक लुटेरे ने हेलमेट पहन रखा था जबकि अन्य दो लुटेरों ने मुंह ढक रखे थे। जिसमे एक लुटेरा टकला था। लूट की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा पीडित बैंक मित्र नीरज से घटना की बाबत जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम ने बताया कि लूट की वारदात की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। खुलासे के लिए पुलिस टीमे लगा दी गई है, जल्द ही लुटेरों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
Post a Comment