पिपरिया।।मोबाइल चोरी की नहीं दर्ज की रिपोर्ट
मोबाइल चोरी की नहीं दर्ज की रिपोर्ट
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
पिपरिया धनी
क्षेत्र के छेड़ीपुर गांव में अशफाक पुत्र हामिद रात में अपनी छत पर सो रहा था और उसका मोबाइल भी खटिया पर रखा हुआ था। जब वह सुबह उठा तो उसने देखा कि उसका मोबाइल नहीं था। उसने घरवालों से पूछा क्योंकि मोबाइल infinix 332 की कीमत ₹11000 है इसलिए पूरा परिवार मोबाइल ढूंढने में लग गया । जब नहीं मिला तो मोबाइल चोरी की तहरीर अशफाक रेहरिया चौकी में देने के लिए गया जहां चौकी इंचार्ज मनीष पाठक ने यह कह दिया कि दोबारा चोरी का नाम मत लेना। मोबाइल गिर गया है सिम निकलवा लेना और रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी। चौकी इंचार्ज की इस तरह की भाषा से अशफाक काफी निराश है और उसे अपना मोबाइल मिलने की कोई भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है। वहीं अशफाक का कहना है कि चौकी इंचार्ज को हमारी रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए थी।
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
पिपरिया धनी
क्षेत्र के छेड़ीपुर गांव में अशफाक पुत्र हामिद रात में अपनी छत पर सो रहा था और उसका मोबाइल भी खटिया पर रखा हुआ था। जब वह सुबह उठा तो उसने देखा कि उसका मोबाइल नहीं था। उसने घरवालों से पूछा क्योंकि मोबाइल infinix 332 की कीमत ₹11000 है इसलिए पूरा परिवार मोबाइल ढूंढने में लग गया । जब नहीं मिला तो मोबाइल चोरी की तहरीर अशफाक रेहरिया चौकी में देने के लिए गया जहां चौकी इंचार्ज मनीष पाठक ने यह कह दिया कि दोबारा चोरी का नाम मत लेना। मोबाइल गिर गया है सिम निकलवा लेना और रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी। चौकी इंचार्ज की इस तरह की भाषा से अशफाक काफी निराश है और उसे अपना मोबाइल मिलने की कोई भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है। वहीं अशफाक का कहना है कि चौकी इंचार्ज को हमारी रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए थी।

Post a Comment