Click now

आई०जी०आर०एस० रैकिंग में पूरे प्रदेश में जनपद खीरी को मिला प्रथम स्थान

आई०जी०आर०एस० रैकिंग में पूरे प्रदेश में जनपद खीरी को मिला प्रथम स्थान

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

लखीमपुर

जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण व शिकायतकर्ता को समयबद्ध न्याय दिलाने के उद्देश्य से मा० मुख्यमंत्री, उ०प्र० शासन द्वारा जनसुनवाई पोर्टल, आई०जी०आर०एस० संचालित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से प्रदेश सरकार के समस्त विभागों से संबंधित शिकायतों को आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से संबंधित को प्रेषित किया जाता है। इस क्रम में पुलिस विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्रों को भी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। विगत माह अगस्त,19 में पोर्टल के विभन्न संदर्भो जैसे मा० मुख्यमंत्री संदर्भ, ऑनलाइन संदर्भ,जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक संदर्भ,जनसेवा केंद्र/लोकवाणी, पी०जी० पोर्टल संदर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस संदर्भों में करीब 1852 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिनका हर स्तर पर निष्पक्ष व विधिक जांच एवं अपेक्षित कार्यवाही करते हुए शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। प्रार्थना पत्रों की जाँच आख्या का "Satisfaction Level" हर स्तर पर 100% रहा। सभी प्रकरणों का हर स्तर पर तत्परता से समयबद्ध निस्तारण होने के परिणामस्वरूप कोई भी प्रकरण "Defaulter" नहीं हुआ। जिसके आधार पर शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली "मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट" में पूरे प्रदेश में जनपद खीरी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इससे पूर्व भी माह जनवरी, फरवरी व मार्च,अप्रैल 2019 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट" में पूरे प्रदेश में जनपद खीरी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

No comments