सीतापुर।।ग्राम पंचायत दसेलिया मे प्रधान प्रतिनिधि मुन्नापाल द्वारा सरकारी योजनाओं को लगाया जा रहा पलीता
ग्राम पंचायत दसेलिया मे प्रधान प्रतिनिधि मुन्नापाल द्वारा सरकारी योजनाओं को लगाया जा रहा पलीता
हरि न्यूज़ 24
शुभम पटेल
सीतापुर
विकास खण्ड परसेंडी की ग्राम पंचायत दसेलिया में प्रधान पुष्पा देवी के पति मुन्नापाल जिनके ऊपर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार, सरकारी कार्यों में घोर लापरवाही व अनियमितताएं कर शासन की मंसा के विपरीत नियम कानूनों को ताक पर रख कर लाखों रूपये की सरकारी धनराशि को डकार जाने और पैसे के दम पर हर जाँच से बड़ी आसानी से बचने के गम्भीर आरोप ग्रामीणों द्वारा शिकायत कर बहुत पहले ही लगाये जा चुके हैं
जिसका जीता जागता उदाहरण शमशान घाट के निर्माण का आज भी दिखाई दे रहा है जिसका निर्माण स्टीमेट व मानक के अनुसार न कराकर लगभग चौदह लाख रुपये डकारने तक का आरोप लगा जाँच में अपने आपको व पंचायत सचिव को फँसता देख जिले के जाँच अधिकारियों से सांठ गांठ कर शिकायत को रफा दफा करा दिया गया जो आज भी कोर्ट में विचाराधीन है
इसके बावजूद लगातार प्रधान प्रतिनिधि मुन्नापाल द्वारा गाँव की भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत निर्माण कराये गये शौचालयों में खूब जमकर धांधली कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।लाभार्थियों को सरकार द्वारा शौचालय निर्माण हेतु प्रदान की गयी लाखों रूपये की धनराशि को अपने ही पुत्र के नाम बनी फर्म "जय माँ दुर्गा ट्रेडर्स" पारा - धोंधी के नाम पंचायत सचिव की मिलीभगत से ट्रान्सफर कराकर इनके द्वारा गबन कर लिया गया है और लाभार्थियों के शौचालय नहीं बनवाये गये इसलिए आज भी आधे अधूरे मानक विहीन बने शौचालय योजना में हुए कमीशन खोरी की पोल खोल रहे हैं
हरि न्यूज़ 24
शुभम पटेल
सीतापुर
विकास खण्ड परसेंडी की ग्राम पंचायत दसेलिया में प्रधान पुष्पा देवी के पति मुन्नापाल जिनके ऊपर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार, सरकारी कार्यों में घोर लापरवाही व अनियमितताएं कर शासन की मंसा के विपरीत नियम कानूनों को ताक पर रख कर लाखों रूपये की सरकारी धनराशि को डकार जाने और पैसे के दम पर हर जाँच से बड़ी आसानी से बचने के गम्भीर आरोप ग्रामीणों द्वारा शिकायत कर बहुत पहले ही लगाये जा चुके हैं
जिसका जीता जागता उदाहरण शमशान घाट के निर्माण का आज भी दिखाई दे रहा है जिसका निर्माण स्टीमेट व मानक के अनुसार न कराकर लगभग चौदह लाख रुपये डकारने तक का आरोप लगा जाँच में अपने आपको व पंचायत सचिव को फँसता देख जिले के जाँच अधिकारियों से सांठ गांठ कर शिकायत को रफा दफा करा दिया गया जो आज भी कोर्ट में विचाराधीन है
इसके बावजूद लगातार प्रधान प्रतिनिधि मुन्नापाल द्वारा गाँव की भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत निर्माण कराये गये शौचालयों में खूब जमकर धांधली कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।लाभार्थियों को सरकार द्वारा शौचालय निर्माण हेतु प्रदान की गयी लाखों रूपये की धनराशि को अपने ही पुत्र के नाम बनी फर्म "जय माँ दुर्गा ट्रेडर्स" पारा - धोंधी के नाम पंचायत सचिव की मिलीभगत से ट्रान्सफर कराकर इनके द्वारा गबन कर लिया गया है और लाभार्थियों के शौचालय नहीं बनवाये गये इसलिए आज भी आधे अधूरे मानक विहीन बने शौचालय योजना में हुए कमीशन खोरी की पोल खोल रहे हैं
Post a Comment