बच्चा चोरी के संबंध में सोशल मीडिया पर असत्य व भ्रामक खबर वायरल करने पर कार्यवाही, आरोपी के विरुद्ध कोतवाली सदर पर मुकदमा पंजीकृत
बच्चा चोरी के संबंध में सोशल मीडिया पर असत्य व भ्रामक खबर वायरल करने पर कार्यवाही, आरोपी के विरुद्ध कोतवाली सदर पर मुकदमा पंजीकृत
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
लखीमपुर
रामकन्हैया पुत्र लक्ष्मीशंकर नि० शास्त्रीनगर थाना कोतवाली सदर द्वारा बिना किसी प्रमाण के Whatsapp के माध्यम से समाज में भ्रामक खबर "लखीमपुर खीरी में कुछ चोरों का गैंग है जो दिन दहाड़े औरत और छोटे बच्चों को उठा ले जाता है तथा उनकी किडनी निकाल लेते हैं...........।" जैसी असत्य,अप्रमाणित व भ्रामक खबर पोस्ट किया गया। जिससे समाज मे बलवा कराने का प्रकोपन होता है। ऐसी खबरों से लोक प्रशांति बाधित हो सकती है तथा लोगों के मन में बेवजह भय उत्पन्न होगा साथ ही शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। आरोपी रामकन्हैया के इस कृत्य के कारण आज दिनांक 28-08-19 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर द्वारा इसके विरुद्ध कोतवाली सदर पर धारा 153/505(1)(b)/505(1)(c) भादवि व 67 IT Act का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।आप सभी सम्मानित जनपद वासियों से अपील है कि बच्चा चोरी के संबंध में इस तरह के किसी भी असत्य,अप्रमाणित व भ्रामक खबर का बिल्कुल भी प्रचार-प्रसार न करें तथा समाज में शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने में जनपद खीरी पुलिस की सहायता करें।
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
लखीमपुर
रामकन्हैया पुत्र लक्ष्मीशंकर नि० शास्त्रीनगर थाना कोतवाली सदर द्वारा बिना किसी प्रमाण के Whatsapp के माध्यम से समाज में भ्रामक खबर "लखीमपुर खीरी में कुछ चोरों का गैंग है जो दिन दहाड़े औरत और छोटे बच्चों को उठा ले जाता है तथा उनकी किडनी निकाल लेते हैं...........।" जैसी असत्य,अप्रमाणित व भ्रामक खबर पोस्ट किया गया। जिससे समाज मे बलवा कराने का प्रकोपन होता है। ऐसी खबरों से लोक प्रशांति बाधित हो सकती है तथा लोगों के मन में बेवजह भय उत्पन्न होगा साथ ही शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। आरोपी रामकन्हैया के इस कृत्य के कारण आज दिनांक 28-08-19 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर द्वारा इसके विरुद्ध कोतवाली सदर पर धारा 153/505(1)(b)/505(1)(c) भादवि व 67 IT Act का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।आप सभी सम्मानित जनपद वासियों से अपील है कि बच्चा चोरी के संबंध में इस तरह के किसी भी असत्य,अप्रमाणित व भ्रामक खबर का बिल्कुल भी प्रचार-प्रसार न करें तथा समाज में शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने में जनपद खीरी पुलिस की सहायता करें।
Post a Comment