Click now

सिंगाही।।पॉलीथिन पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने शासन के निर्देश पर पॉलथिन विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया

पॉलीथिन पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने शासन के निर्देश पर पॉलथिन विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया

श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली

सिंगाही खीरी

पॉलीथिन पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने शासन के निर्देश पर पॉलथिन विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया। प्रशासन के कड़े रूख को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार तो अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर रफूचक्कर हो गये। इस दौरान टीम ने भारी मात्र में पॉलीथिन को नष्ट कराया
कस्बे में जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी अनुराग पाण्डे के निर्देशन लिपिक अखिलेश अवस्थी ने नगर पंचायत की टीम के साथ कस्बा के मेन मार्केट में पहुंचे। इन लोगों के पहुंचते ही वहां अफरा तफरी मच गई ।पॉलिथीन की जांच सुनकर दुकानदार पॉलीथिन का पैकेट छिपाने लगे। कई दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पॉलिथीन का पैकेट पाया। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करें। इसके बाद बस स्टैंड पर भी जांच की गई। अखिलेश अवस्थी ने दुकानदारों को पॉलीथिन से पर्यावरण और स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में समझाया । उन्होंने कहा कि पालीथिन के प्रयोग से गंभीर बीमारी फैल रही है । समय रहते सभी लोग नहीं चेते तो आने वाले दिनों में काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। इस दौरान रेखा सिंह, सुरेंद्र सिंह, मोहम्मद राशिद, अंकित मिश्र, दिलीप व थाने का स्टॉप मौजूद रहा।

No comments