पलियाकलां।।भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी कारोबार पर एसएस बी 49वी वाहिनी कसेगा शिकंजा-डीसीआरओ आशीष
भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी कारोबार पर एसएस बी 49वी वाहिनी कसेगा शिकंजा-डीसीआरओ आशीष
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राहुल गुप्ता
पलियाकलां-खीरी
भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के चल रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए एसएसबी49वीं वाहिनी ने रणनीति तैया की है। इसमें कुछ सामान आदि की आवाजाही परपाबन्दी लगाई जा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार निरंतर तस्करी से सम्बंधित प्रकासित खबरों को गम्भीरता से लेकर एसएसबी49 वीं वाहिनी के आईजी दिल्ली ने भी खबरों को संज्ञान में लेकर अपने 49 वी वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट आषीष कुमार सिंह को जनपद लखीमपुर खीरी के सम्पुर्णानगर कोतवाली क्षेत्र के बोर्डर एरिया बसही मिलन बजार, मझराकमलापुरी खजुरिया, शारदापुरी एरिया पुण्य रुप से बड़े पैमाने के तस्करों पर शिकंजा कसने का फरमान जारी किया है। जानकार सूत्रों ने बताया कि आईजी दिल्ली ने अपने फरमान में निर्देश दिया है कि खाद्य पदार्थों से संबंधित वस्तुएं पांच किलो से अधिक कैरिंग सप्लाई नहीं की जायेगीं। वहीं आई जी दिल्ली ने अन्य वस्तुओं पर रोक लगाने का भिनिर्देश दिया है,
गौरतलब है डिप्टी कमांडेंट आशिष सिंह ने आदेश का पालन करते हुए तहसील इलाका के कोटवालुसम्पुर्णानगर क्षेत्र के भारत-नेपाल बॉर्डर के करीबी बसही बाजारपहुंचे।डिप्टी कमांडेंट ने बसही बोर्डर पर बने मार्केट में बड़ी संख्या में नेपाली नागरिकों को देखकेदंग रह गए।डिप्टी कमांडेंट आशिष ने अपने कड़े तेवर में जवानों से चाक चौबंद रहकेशिकंजा कसने का निर्देश दिया। डिप्टी कमांडेंट ने बड़े तस्करों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के संकेत दिए है।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राहुल गुप्ता
पलियाकलां-खीरी
भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के चल रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए एसएसबी49वीं वाहिनी ने रणनीति तैया की है। इसमें कुछ सामान आदि की आवाजाही परपाबन्दी लगाई जा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार निरंतर तस्करी से सम्बंधित प्रकासित खबरों को गम्भीरता से लेकर एसएसबी49 वीं वाहिनी के आईजी दिल्ली ने भी खबरों को संज्ञान में लेकर अपने 49 वी वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट आषीष कुमार सिंह को जनपद लखीमपुर खीरी के सम्पुर्णानगर कोतवाली क्षेत्र के बोर्डर एरिया बसही मिलन बजार, मझराकमलापुरी खजुरिया, शारदापुरी एरिया पुण्य रुप से बड़े पैमाने के तस्करों पर शिकंजा कसने का फरमान जारी किया है। जानकार सूत्रों ने बताया कि आईजी दिल्ली ने अपने फरमान में निर्देश दिया है कि खाद्य पदार्थों से संबंधित वस्तुएं पांच किलो से अधिक कैरिंग सप्लाई नहीं की जायेगीं। वहीं आई जी दिल्ली ने अन्य वस्तुओं पर रोक लगाने का भिनिर्देश दिया है,
गौरतलब है डिप्टी कमांडेंट आशिष सिंह ने आदेश का पालन करते हुए तहसील इलाका के कोटवालुसम्पुर्णानगर क्षेत्र के भारत-नेपाल बॉर्डर के करीबी बसही बाजारपहुंचे।डिप्टी कमांडेंट ने बसही बोर्डर पर बने मार्केट में बड़ी संख्या में नेपाली नागरिकों को देखकेदंग रह गए।डिप्टी कमांडेंट आशिष ने अपने कड़े तेवर में जवानों से चाक चौबंद रहकेशिकंजा कसने का निर्देश दिया। डिप्टी कमांडेंट ने बड़े तस्करों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के संकेत दिए है।

Post a Comment