Click now

पलियाकलां।।हिन्दू युवा वाहिनी की हुई बैठक संगठन को सक्रिय करने की बनी रणनीति

हिन्दू युवा वाहिनी की हुई बैठक संगठन को सक्रिय करने  की बनी रणनीति

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

पलियाकलां-खीरी

हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर के ज़िला प्रभारी विपिन मिश्रा ने हिन्दू युवा वाहिनी पलिया ईकाई के न्याय पंचायत के  ग्राम नोगवा,ग्राम बेहनपुरवा , ग्राम मुझाहा,ग्राम त्रिलोकपुर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठत ली व संघटन के विस्तार पर चर्चा की, साथ ही संगठन को   सक्रिय करने पर  भी विस्तार से चर्चा करके रणनीति बनाई गई।
बैठक में जिला मंत्री राजकुमार राठौर,ब्लॉक प्रभारी सतेंद्र मिश्रा, ब्लॉक अध्यछ सक्षमशुक्ला, उपाध्यक्ष संदीप निषाद,
ब्लॉक मीडिया प्रभारी राजीव कुमार, आदेश ठाकुर, आनंद शाह,मिथलेश कुमार,रविन्द्र कुमार सहित संगठन   के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments