Click now

खीरी सांसद ने लगाया जनता दरबार

खीरी सांसद ने लगाया जनता दरबार

श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा

निघासन

निघासन के ब्लॉक सभागार में माननीय  सांसद  श्री अजय मिश्र टेनी जी जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का  मौके पर  निस्तारण कराया व अधिकारियों को फोन कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया उसके तुरंत बाद निघासन  तहसील मैं अधिवक्ता संघ सभागार  मैं पहुंचे सांसद जी का अधिवक्ताओं ने  स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। उसके बाद निघासन के दुर्गा मंदिर मैं सदस्यता कैंप लगाकर भारतीय जनता पार्टी की  सदस्यता कराई साथ में उपस्थित रहे सांसद प्रतिनिधि श्री अरविंद सिंह संजय जी पलिया के सांसद दीपक तलवार  जी जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर मौर्य जी  मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह सेंगर जी  आरडी राय जी कनक पाल राणा जी हरीश पांडे जी संगम लाल मिश्रा जी रतिराम लोधी जी प्रज्ञानंद जी दिनेश गुप्ता मोहित  त्रिवेदी जी केके तिवारी  डॉक्टर सुशील कुमार रंगीलाल   ब्रह्मदीन पंकज  अर्कवंशी विकास अर्कवंशी बबलू पाल एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे ।

No comments