संपूर्णानगर के करीबी इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने दो तस्करो को पकड़कर बरामद किया इलैक्ट्रानिक गुड्स दो तस्कर हुए फरार
संपूर्णानगर के करीबी इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने दो तस्करो को पकड़कर बरामद किया इलैक्ट्रानिक गुड्स
दो तस्कर हुए फरार
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी
तहसील इलाका केथाना संपूर्णानगर अंतर्गत एसएसबी 49 वी वाहनी भारत से नेपाल ले जा रहे इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ दो नेपाली तस्कर पकड़े है।
वही नेपाल से भारत लाई जा रही 450 किलो चाइनीस मटर को एसएसबी द्वारा गया पकड़ा तस्कर मटर छोड़ हुए फरार हो गए।
एसएसबी प्रभारी निरीक्षक अंकित कुमार ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को दोपहर 1:30 बजे दो नेपाली युवक हस्तबहादुर व किशन बहादुर को इलेक्ट्रॉनिक समान भारत से नेपाल ले जाते मय साइकिल समेत पकड़ा।
पकड़े गए माल को सीजर बना कस्टम पलिया को किया गया सुपुर्द
उल्लेखनीय है कि आए दिन तस्करों के माल समेत पकड़े जाने के बाद भी तस्करी थमने का नाम नही ले रही है। सूत्रों के अनुसार एसएसबी द्वारा जान जोखिम में डालकर कर पकड़े जा रहे माल को सीजर बना कस्टम के सुपुर्द किया जाता है जिसको कस्टम पर उन्हीं तस्करों को कस्टम शुल्क वसूल वसूल छोड़ा जा रहा है।वही जन सूचना अधिकार के आधार पर मांगी गई विभिन्न सूचनाओं को आधा अधूरा देकर कस्टम विभाग पलिया ने आवेदक को सही जानकारी नहीं दी गयी।
दो तस्कर हुए फरार
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी
तहसील इलाका केथाना संपूर्णानगर अंतर्गत एसएसबी 49 वी वाहनी भारत से नेपाल ले जा रहे इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ दो नेपाली तस्कर पकड़े है।
वही नेपाल से भारत लाई जा रही 450 किलो चाइनीस मटर को एसएसबी द्वारा गया पकड़ा तस्कर मटर छोड़ हुए फरार हो गए।
एसएसबी प्रभारी निरीक्षक अंकित कुमार ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को दोपहर 1:30 बजे दो नेपाली युवक हस्तबहादुर व किशन बहादुर को इलेक्ट्रॉनिक समान भारत से नेपाल ले जाते मय साइकिल समेत पकड़ा।
पकड़े गए माल को सीजर बना कस्टम पलिया को किया गया सुपुर्द
उल्लेखनीय है कि आए दिन तस्करों के माल समेत पकड़े जाने के बाद भी तस्करी थमने का नाम नही ले रही है। सूत्रों के अनुसार एसएसबी द्वारा जान जोखिम में डालकर कर पकड़े जा रहे माल को सीजर बना कस्टम के सुपुर्द किया जाता है जिसको कस्टम पर उन्हीं तस्करों को कस्टम शुल्क वसूल वसूल छोड़ा जा रहा है।वही जन सूचना अधिकार के आधार पर मांगी गई विभिन्न सूचनाओं को आधा अधूरा देकर कस्टम विभाग पलिया ने आवेदक को सही जानकारी नहीं दी गयी।
Post a Comment