Click now

लूट की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण, कंपनी का पैसा गबन करने के उद्देश्य से रची गयी थी फर्जी कहानी

लूट की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण, कंपनी का पैसा गबन करने के उद्देश्य से रची गयी थी फर्जी कहानी

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

लखीमपुर

पुलिस अधीक्षक खीरी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 31-08-19 थाना खीरी पुलिस द्वारा  लूट के मुकदमे का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए मुकदमें के वादी दीपक कुमार सहित 03 अभियुक्तों 1. दीपक कुमार पुत्र चंद्रशेखर नि० बरखन थाना नवाबगंज जनपद बरेली (सहायक प्रबंधक, भारत फाइनेंसियल इंकलुजर लिमिटेड, खीरी।)
2. गगन सैनी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सैनी नि० प्रतापपुर थाना नीमगांव जनपद खीरी।
3. इरम पुत्री मुन्ना नि० मो० डीहपुर कस्बा व थाना खीरी को अभियुक्त इरम उपरोक्त के घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा कंपनी का पैसा गबन करने के उद्देश्य से योजना बनाकर लूट की फर्जी कहानी गढ़कर दिनांक 29-08-19 को थाना खीरी पर लूट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। थाना खीरी पुलिस द्वारा गहन जांच-पड़ताल, कड़ी पूछताछ व तकनीकी संसाधनों से उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर वादी मुकदमा सहित 03 अभियुक्तों को माल मुकदमाती के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी

1. माल मुकदमाती 1,08,000 रु0 (एक लाख आठ हजार रु0) नगद ।
2. घटना मे प्रयुक्त दो अदद मोटर साइकिल ।
3. एक अदद मोबाइल नोकिया ।
4. पैन कार्ड एक अदद ।
5. आधार कार्ड एक अदद ।
6. डेबिट कार्ड दो अदद ।
7. गाड़ी की आरसी एक अदद

No comments