दुधवा गौरीफंटा रोड पर हाथीयों के आने से लगा जाम,मची अफरातफरी
दुधवा गौरीफंटा रोड पर हाथीयों के आने से लगा जाम,मची अफरातफरी
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/शिशिर शुक्ला
पलिया कलां-खीरी
दुधवा से गौरीफंटा जाने वाले रास्ते पर तकरीबन डेढ़ घंटा हाथियों ने उत्पात मचाया ! इस दौरान दोनों तरफ के वाहन कतार में खड़े रहे कुछ वाहन हार्न बजाते रहे लेकिन हाथी सड़क पर डटे रहे । जबकि जंगल के इलाके में हार्न बजाना मना है
उल्लेखनीय है कि भारत से नेपाल जाने वाला रास्ता दुधवा नेशनल पार्क के अंदर से होकर गुजरता है । इस दौरान जंगली हाथी समय-समय पर सड़क पर आकर यातायात रोक देते हैं!
कल शाम ऐसा ही हुआ हाथियों ने तकरीबन एक डेढ़ घंटे जाम लगाए रखा सड़क के किनारे लगे पेड़ों को हाथी अपनी सुड से झकझौते रहे तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद हाथी जंगल की ओर अपने के हाथीयों के साथ रवाना हो गए हाथियों की संख्या प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 70 से 80 के बीच थी प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है । झुंड में एक हाथीयों का नेता था जिधर वह कहता उधर ही सारे हाथी जा रहे थे! इस एक घंटे के दौरान सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/शिशिर शुक्ला
पलिया कलां-खीरी
दुधवा से गौरीफंटा जाने वाले रास्ते पर तकरीबन डेढ़ घंटा हाथियों ने उत्पात मचाया ! इस दौरान दोनों तरफ के वाहन कतार में खड़े रहे कुछ वाहन हार्न बजाते रहे लेकिन हाथी सड़क पर डटे रहे । जबकि जंगल के इलाके में हार्न बजाना मना है
उल्लेखनीय है कि भारत से नेपाल जाने वाला रास्ता दुधवा नेशनल पार्क के अंदर से होकर गुजरता है । इस दौरान जंगली हाथी समय-समय पर सड़क पर आकर यातायात रोक देते हैं!
कल शाम ऐसा ही हुआ हाथियों ने तकरीबन एक डेढ़ घंटे जाम लगाए रखा सड़क के किनारे लगे पेड़ों को हाथी अपनी सुड से झकझौते रहे तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद हाथी जंगल की ओर अपने के हाथीयों के साथ रवाना हो गए हाथियों की संख्या प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 70 से 80 के बीच थी प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है । झुंड में एक हाथीयों का नेता था जिधर वह कहता उधर ही सारे हाथी जा रहे थे! इस एक घंटे के दौरान सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा।
Post a Comment