Click now

लखीमपुर से लखनऊ के बीच ब्रॉडगेज रेल सेवा शुरू,रेल राज्य मंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया

लखीमपुर से लखनऊ के बीच ब्रॉडगेज रेल सेवा शुरू,रेल राज्य मंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया                                  

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

लखीमपुर

पूर्व सांसद ज़फ़र अली नक़वी ने जनपद वासियों को रेल सेवा शुरू होने की बधाई दी, साथ ही यह भी बताया कि 2009 में सांसद बनते ही उन्होंने छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलने का प्रयास तेज़ किया 25 फरवरी 2011 को तत्कालीन रेलमंत्री ममता बनर्जी ने इसका रेल बजट भाषण में ऐलान किया 2011-12 में 972 करोड़ का बजट पास किया गया 5 मार्च 2012 को जीएमई रेलवे ने नक़वी साहब को पत्र भेजा कि रेल विकास निगम लिमिटेड कार्यदायी संस्था है । 2 फरवरी 2013 को तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मा0. अधीर रंजन चौधरी ने लखीमपुर इस कार्य का उद्दघाटन भी किया जिसका पत्थर स्टेशन पर आज भी लगा है । इस कार्य का श्रेय कांग्रेस को है । मोदी सरकार में आमान परिवर्तन का कार्य धीमी गति से हुआ, कांग्रेस सरकार होती तो बहुत पहले ही यह सेवा जनता को मिल जाती । नक़वी ने ब्रॉडगेज रेल सेवा प्रारंभ होने पर पुनः जिला वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी । साथ ही यह भी कहा कि जो पेड़ उन्होंने लगाया-अब फल मिलना शुरू हो गया है। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता रवि तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी ।                                                                          

No comments