Click now

एप्टेक में हुई सावन की मेंहदी प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

एप्टेक में हुई सावन की मेंहदी प्रतियोगिता
विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा

पलियाकलां-खीरी

एप्टेक कंप्यूटर सेंटर पलिया में आज "सावन की मेहँदी"   कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें  सेंटर में पढ़ रही छात्राओं  ने इस  मेहँदी प्रतियोगिता में भाग  लिया l  सेंटर  की चेयर पर्सन श्रीमती अलका गुप्ता ने  सभी विजेताओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया l  मेहँदी   प्रतियोगिता  में प्रथम  सायमा रही  व मानसी  द्वितीय  व तृतीय पुरस्कार  विजेता अनीता  व इंदरजीत  रहीं  l श्रीमती अलका गुप्ता ने इस सुन्दर  कार्यक्रम के लिए स्टाफ  व सभी भाग लेने वाले  बच्चों की सराहना की ।

No comments