Click now

नगर पंचायत सिंगाही की दुकानों की साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हो रहा

नगर पंचायत सिंगाही की दुकानों की साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हो रहा

श्री न्यूज़ 24
रिज़वान अली

सिंगाही खीरी

नगर पंचायत सिंगाही की दुकानों की साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हो पा रहा है।आदेश का पालन नहीं करने पर श्रम प्रवर्तन विभाग जुर्माना लगाता है पर इससे कोई नियंत्रण नहीं हो पाता है। व्यापारी साप्ताहिक बंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल दे रहे हैं।
दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के अंतर्गत नगर पंचायत सिंगाही में शुक्रवार का दिन साप्ताहिक बंदी के लिए निर्धारित है। पर साप्ताहिक बंदी प्रशासन के ध्यान न देने की वजह से फेल है। कस्बे में एक दिन दुकानों की बंदी होनी चाहिए लेकिन बंदी का असर नहीं दिख रहा है। एक दुकानदार अगर दुकान खोलता है तो देखा देखी सभी दुकान खोल लेते हैं। सप्ताहिक बंदी का पालन कोई नहीं करता

उल्लंघन पर है दंड का प्रावधान

साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने पर व्यापारियों के खिलाफ दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम में अर्थदंड के साथ साथ सजा का भी प्रावधान है लेकिन इसके लिए खुद श्रम प्रवर्तन अधिकारी को प्रक्रिया के तहत कोर्ट को आवेदन करना पड़ता है, जिसके चलते यह कार्यालय तक ही सीमित होकर रह जाता है।

बंदी का पालन होना चाहिए

साप्ताहिक बंदी का पालन होना चाहिए। बंदी होने से व्यापारी अपनी दिनचर्या सही रख सकते हैं। जब व्यापारी समाज चाहेगा तो बंदी हो सकता है। शासन ने जो नियम बना दिया है उसका हर हाल में पालन होना चाहिए। इसके लिए प्रशासन की ओर से कड़ाई होना जरूरी है।
रजत बत्रा हार्डवेयर व्यापारी

एक दिन दुकानों को बंद रखें

व्यापारियों से वार्ता की जाएगी व्यापारियों को चाहिए कि एक दिन दुकानों को बंद रखें। बंदी शासन से निर्धारित है। इसका पालन होना चाहिए। इससे अच्छा वातावरण तैयार होता है। लोग एक दिन में बाहर निकल कर थोड़ा आराम कर लेते हैं। जब बंदी का कानून बनाया गया है तो इसका हर हाल में पालन करना चाहिए।
दिनेश अग्रवाल अध्यक्ष नगर उद्योग व्यापार व्यापार मंडल
बंदी से आराम मिलता है एक दिन की बंदी से आराम मिलता है। व्यापारी अपना हिसाब सही कर लेते हैं। करीब 15 वर्ष पूर्व संगठन ने इसके लिए अभियान चलाया था। इसमें बंदी के दिन खुलने वाली दुकानों से एक हजार रुपये जुर्माना लिया जाता था लेकिन बाद में मामला ठप हो गया। फिलहाल बंदी के नियम का पालन होना चाहिए ।
राजीव गुप्ता पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल सिंगाही

साप्ताहिक बंदी का रोस्टर जारी

साप्ताहिक बंदी का रोस्टर जारी है। बंदी के दिन अगर कोई दुकानदार दुकान खोलता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है लेकिन फिर भी कुछ दुकानदार साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान खोल ले रहे हैं।  जल्द ही कुछ ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि बंदी का असर दिखे। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। बंदी के दिन दुकानें खोलने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

No comments