Click now

नीमगांव।।अग्यात कारणों के चलते महिला ने की खुदकसी

अग्यात कारणों के चलते महिला ने की खुदकसी

श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा

नीमगांव

थाना नीमगांव लखीमपुर खीरी के ग्राम बमनाबाद में अग्यात कारणों के चलते नगमा पत्नी सिराजुद्दीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का मायका  राजेंद्र नगर B-ब्लॉक गोला गोकर्णनाथ में है मृतका के भाई वारिस ने तहरीर देकर स्थानीय थाने को सूचना दी उसके उपरान्त थाना अध्यक्ष अपने दल-वल के साथ महिला आरक्षी सहित मौके पर पहुचे।थानाध्यक्ष ने पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद शव को उतरवाया और पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई वारिस अली ने बताया नगमा की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व 15 जून 2018 को हुई थी । दुःखद घटना के पंचनामे के समय मृतका के भाई  वारिस,आरिफ,तथा मृतका के माता पिता सहित रिश्तेदार व वारिस अली अंसारी , हजरत अली मंसूरी,जासकरन लाल वर्मा,सुभाषचंद्र प्रजापति, गुड्डू प्रधान बम्हनियारपुर व  तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

No comments