Click now

गोलागोकरणनाथ।।श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद मेले का हुआ शुभारंभ

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद मेले का हुआ शुभारंभ 

श्री न्यूज़ 24
आर पी गौतम

गोलागोकरणनाथ

सभा शहाबुद्दीनपुर मजरा कोरिया में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मेला में श्री कृष्ण भगवान जी को चंदन वंदन कर आरती करने के बाद मेले का शुभारंभ पटेल अशोक कनौजिया जिला अध्यक्ष युवा उद्योग व्यापार मंडल ने किया यह मेला हर साल होता है इसका समापन 30 अगस्त 2019 को होगा पटेल अशोक कनौजिया ने  मेले में आने वाले सभी लोगों को कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं दे करके  कहा  इस  प्रकार   के आयोजन श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर ग्राम सभा में मनाया जाना चाहिए जिससे कि आपस में मेलजोल रहे जो दूरियां हो आपस में मिलजुल कर के  नजदीकियां बढ़ानी चाहिएै इसलिए ऐसे त्योहारों को मनाना बहुत जरूरी है मेला कमेटी  के अध्यक्ष प्रेमचंद वर्मा  महामंत्री मिथलेश ग्वाल मुकेश वर्मा प्रधान राम सिंह वर्मा डॉ सुरेंद्र वर्मा दिनेश वर्मा अमन वर्मा सुधीर वर्मा अमित वर्मा अशोक ग्वाल इंद्रजीत वर्मा लालू सुशील वर्मा आदि समस्त कमेटी के पदाधिकारी  पूरी ग्राम सभा  के सैकड़ों लोग दर्शक मौजूद रहे।

No comments