दुधवा रेंज की ज़मीन में पड़ी लंबी दरार किसी खतरे का संकेत तो नही
दुधवा रेंज की ज़मीन में पड़ी लंबी दरार किसी खतरे का संकेत तो नही
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कही भविष्य में बड़े खतरे का संकेत तो नही
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर
दुधवा नेशनल पार्क एक राष्ट्रीय धरोहर है राष्ट्रीय धरोहर में इस प्रकार की भौगोलिक गतिविधि चिंता का विषय है। जमीन का जल्द से जल्द परीक्षण कर सम्बंदित विभाग को सूचित किया जाना चाहिए।
लखीमपुर खीरी दुधवा नेशनल पार्क के दुधवा रेंज में बजाही गांव के निकट जंगल की जमीन में लंबी दरार पड़ गई है। हालांकि इससे पार्क के पेड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जमीन में दरार पड़ने को लेकर ग्रामीणों में अजीब सी दहशत है। दरार पड़ने के मामले को दुधवा पार्क प्रशासन बहुत हल्के में ले रहा है। समझा जा रहा है कि ऐसा भूगर्भ जलस्तर के नीचे खिसक जाने से हुआ होगा।
यह दरार लगभग चार से छह फिट गहरी है। इस दरार को देखकर थारू ग्रामीण काफी भयभीत हैं। ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को हुई हल्की बारिश से पहले तेज आवाज के साथ जमीन फट गई। लोगों ने जब देखा तो देखकर काफी डर गए। कुछ इसे दैवीय आपदा समझ रहे हैं। जमीन फटना या कहे उसमें दरार पड़ना ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बना हुआ है। जमीन में पड़ी दरार करीब 250 मीटर लंबी और लगभग चार से छह फिट गहरी है। ग्रामीणों को अभी तक समझ में नहीं आ रहा है कि ये कैसे हुआ और क्यों हुआ। इस घटना को सुनकर कुछ ग्रामीण दूसरे गांव से हकीकत समझने के लिए पहुंचे पर उन्हे भी कुछ पता नहीं चल सका।
क्या कहते हैं अधिकारी
पार्क के उपनिदेशक मनोज सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में है दुधवा रेंज के रेंजर को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वे पता लगाएं कि क्या मामला है और किस कारण से ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पार्क को कोई क्षति नहीं हुई है। भूगर्भ का जलस्तर नीचे खिसकने से भी ऐसा हो सकता है।
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कही भविष्य में बड़े खतरे का संकेत तो नही
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर
दुधवा नेशनल पार्क एक राष्ट्रीय धरोहर है राष्ट्रीय धरोहर में इस प्रकार की भौगोलिक गतिविधि चिंता का विषय है। जमीन का जल्द से जल्द परीक्षण कर सम्बंदित विभाग को सूचित किया जाना चाहिए।
लखीमपुर खीरी दुधवा नेशनल पार्क के दुधवा रेंज में बजाही गांव के निकट जंगल की जमीन में लंबी दरार पड़ गई है। हालांकि इससे पार्क के पेड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जमीन में दरार पड़ने को लेकर ग्रामीणों में अजीब सी दहशत है। दरार पड़ने के मामले को दुधवा पार्क प्रशासन बहुत हल्के में ले रहा है। समझा जा रहा है कि ऐसा भूगर्भ जलस्तर के नीचे खिसक जाने से हुआ होगा।
यह दरार लगभग चार से छह फिट गहरी है। इस दरार को देखकर थारू ग्रामीण काफी भयभीत हैं। ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को हुई हल्की बारिश से पहले तेज आवाज के साथ जमीन फट गई। लोगों ने जब देखा तो देखकर काफी डर गए। कुछ इसे दैवीय आपदा समझ रहे हैं। जमीन फटना या कहे उसमें दरार पड़ना ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बना हुआ है। जमीन में पड़ी दरार करीब 250 मीटर लंबी और लगभग चार से छह फिट गहरी है। ग्रामीणों को अभी तक समझ में नहीं आ रहा है कि ये कैसे हुआ और क्यों हुआ। इस घटना को सुनकर कुछ ग्रामीण दूसरे गांव से हकीकत समझने के लिए पहुंचे पर उन्हे भी कुछ पता नहीं चल सका।
क्या कहते हैं अधिकारी
पार्क के उपनिदेशक मनोज सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में है दुधवा रेंज के रेंजर को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वे पता लगाएं कि क्या मामला है और किस कारण से ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पार्क को कोई क्षति नहीं हुई है। भूगर्भ का जलस्तर नीचे खिसकने से भी ऐसा हो सकता है।
Post a Comment