Click now

ग्राम गोरा रायपुर में कावर यात्रा के दौरान सुंदर झाकियों का दृश्य आया सामने

ग्राम गोरा रायपुर में कावर यात्रा के दौरान सुंदर झाकियों का   दृश्य  आया सामने 

श्री न्यूज़ 24
अभिषेक सिंह

शाहजहापुर

आज गोरा रायपुर में कंवर यात्रा के दौरान सुंदर झाकियों का दृश्य आया सामने जिसमें भोले बाबा,  पार्वती, राधा कृष्ण की सुंदर झाकियों का  नजारा दिखा यह कार्यक्रम काबर यात्रा के उपलक्ष्य में किया गया है

यह कार्यक्रम 5 घंटे तक चला जो कि पहले गोरा  के मंदिर  पर फिर रायपुर मंदिर और फिर गाव से होते हुए सिव भक्तो ने बाबा बोले नाथ के जयकारों के साथ अपनी यात्रा हमारे    ग्राम गोरा रायपुर से फरुखाबाद के लिए प्रस्थान किया
यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक चला बाद में झाकियों ने अपने घर व शिव भक्तो ने अपने बोले बाबा के दरबार गोला के लिए प्रस्थान किया भोले बाबा के जयकारों से गूंज उठा ग्राम गोरारायपुर गांव  जिसमें मुख्य अतिथि संजय दीक्षित , नितिन गुप्ता  , विवेक मिश्रा ,जीतू मिश्रा ,अभिषेक सिंह बा सभी ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा है

No comments