खीरी पुलिस की खुलेआम लूट खसोट का गोरगधंधा जारी
खीरी पुलिस की खुलेआम लूट खसोट का गोरगधंधा जारी
पुलिस की अवैध वसूली का मामला तब तूल पकड़ गया जब कावरियो से भी चौकी पुलिस ने की धन उगाही
फिर खुला चौकी पुलिस की अवैध वसूली का काला कारनामा
सत्ता पक्ष के विधायक सहित कई ग्राम प्रधानो ने किया चौकी का घेराव
श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई
लखीमपुर(खीरी)
थाना नीम गाँव की पुलिस चौकी सिकंदराबाद का है बता दे कि अभी बीते दिनों कोतवाली गोला गोकर्ण नाथ की पुलिस चौकी नानक के सिपाहियों द्वारा सावन महीने मे मांस विक्रेताओं से मांस बेचने के एवज में की गई लूट का मामला थम नहीं पाया कि थाना नीम गाँव की पुलिस चौकी सिकंदराबाद के चौकी प्राभारी व एक सिपाही द्वारा कावरियो के जन समूह से की गई खुलेआम धन उगाही का मामला तूल पकड़ गया। फिर परत दर परत खुलने लगी सिकंदराबाद पुलिस चौकी की अवैध वसूली की पोल ? जिसमें चौकी प्राभारी तथा चौकी पर तैनात एक सिपाही की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई। फिर क्या था कि काफी दिनों से सहयोग की आस लगाये व मौके की नजाकत को देख पुलिस की लूट व अवैध वसूली के शिकार सिकंदराबाद सदर चौराहे के दुकानदार भी उसी खेमे में खुल कर आ गये । जहाँ चौकी प्राभारी नीतीश भारद्वाज व सिपाही संजय पाल द्वारा कावरियो व सदर चौराहे के दुकानदारों से हजारो रूपये की अवैध वसूली और लूट का मामला भी खुल कर सामने आ गया। जहाँ दुकानदारों ने दबी जुबान में बताया कि लगभग चार से पांच हजार रुपये खाने से लेकर प्रतिदिन इस्तेमाल मे आने वाला सामान चौकी वाले ले चुके हैं जब भी बिक्री किये गये सामान के पैसे की बात करते हैं तो ये लोग तरह तरह की धमकिया देते है। गौरतलब तो यह है कि कभी भी किसी जायज कार्य के लिए कोई भी फरियादी चौकी पर जाता तो बगैर सुविधा शुल्क लिए उसका काम करने को राजी नहीं। कावरियो के जन समूह तथा दुकानदारों से की गई अवैध वसूली को लेकर पुलिस चौकी का घेराव किया जिसमें सत्ता पक्ष के विधायक सौरभ सिंह सोनू, प्रधान रवि कांत दीक्षित, संजय वर्मा, राजेन्द्र राज,सोनू रस्तोगी, दिनेश सिंह देवा,धर्मेंद्र दीक्षित, मनोज भदौरिया सहित सदर चौराहे के पीड़ित दुकानदार व क्षेत्र वासी मौके पर मौजूद रहे। जरा विचार करें ? अपनी ही सरकार में जनप्रतिनिधियो को करना पड़ रहा है धरना प्रदर्शन ? क्या ये एक शर्मनाक बात नहीं ?
पुलिस की अवैध वसूली का मामला तब तूल पकड़ गया जब कावरियो से भी चौकी पुलिस ने की धन उगाही
फिर खुला चौकी पुलिस की अवैध वसूली का काला कारनामा
सत्ता पक्ष के विधायक सहित कई ग्राम प्रधानो ने किया चौकी का घेराव
श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई
लखीमपुर(खीरी)
थाना नीम गाँव की पुलिस चौकी सिकंदराबाद का है बता दे कि अभी बीते दिनों कोतवाली गोला गोकर्ण नाथ की पुलिस चौकी नानक के सिपाहियों द्वारा सावन महीने मे मांस विक्रेताओं से मांस बेचने के एवज में की गई लूट का मामला थम नहीं पाया कि थाना नीम गाँव की पुलिस चौकी सिकंदराबाद के चौकी प्राभारी व एक सिपाही द्वारा कावरियो के जन समूह से की गई खुलेआम धन उगाही का मामला तूल पकड़ गया। फिर परत दर परत खुलने लगी सिकंदराबाद पुलिस चौकी की अवैध वसूली की पोल ? जिसमें चौकी प्राभारी तथा चौकी पर तैनात एक सिपाही की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई। फिर क्या था कि काफी दिनों से सहयोग की आस लगाये व मौके की नजाकत को देख पुलिस की लूट व अवैध वसूली के शिकार सिकंदराबाद सदर चौराहे के दुकानदार भी उसी खेमे में खुल कर आ गये । जहाँ चौकी प्राभारी नीतीश भारद्वाज व सिपाही संजय पाल द्वारा कावरियो व सदर चौराहे के दुकानदारों से हजारो रूपये की अवैध वसूली और लूट का मामला भी खुल कर सामने आ गया। जहाँ दुकानदारों ने दबी जुबान में बताया कि लगभग चार से पांच हजार रुपये खाने से लेकर प्रतिदिन इस्तेमाल मे आने वाला सामान चौकी वाले ले चुके हैं जब भी बिक्री किये गये सामान के पैसे की बात करते हैं तो ये लोग तरह तरह की धमकिया देते है। गौरतलब तो यह है कि कभी भी किसी जायज कार्य के लिए कोई भी फरियादी चौकी पर जाता तो बगैर सुविधा शुल्क लिए उसका काम करने को राजी नहीं। कावरियो के जन समूह तथा दुकानदारों से की गई अवैध वसूली को लेकर पुलिस चौकी का घेराव किया जिसमें सत्ता पक्ष के विधायक सौरभ सिंह सोनू, प्रधान रवि कांत दीक्षित, संजय वर्मा, राजेन्द्र राज,सोनू रस्तोगी, दिनेश सिंह देवा,धर्मेंद्र दीक्षित, मनोज भदौरिया सहित सदर चौराहे के पीड़ित दुकानदार व क्षेत्र वासी मौके पर मौजूद रहे। जरा विचार करें ? अपनी ही सरकार में जनप्रतिनिधियो को करना पड़ रहा है धरना प्रदर्शन ? क्या ये एक शर्मनाक बात नहीं ?

Post a Comment