Click now

पलियाकलां।।अज्ञात ने की कुल्हाड़ी से ग्रामीण की हत्या

अज्ञात ने की कुल्हाड़ी से ग्रामीण की हत्या

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा

पलियाकलां-खीरी

तहसील इलाका के भारत-नेपाल सीमावर्ती चंदन चौकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिवसशाम को ग्राम बुद्धापूर्वा और ग्राम रामनगर के बीच रास्ते में छठी खाने गए ग्राम बुद्धा पुरवा निवासी फकीरा वर्मा की अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से उसकी दर्दनाक हत्या कर दी और फरार हो  गएमौके पर सीओ प्रदीप कुमार यादव, कोतवाल सियाराम  सूचना पर मौके पर पकहुँच गए।
बताया गया कि मृतक पेशे से बढ़ई था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी  भी नहीं थी।वह सीधा व सरल स्वभाव का व्यक्ति थाताकुला से वार कर मारा गया है (छोटी कुल्हाड़ी)  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। निकट के ग्राम रामनगर में एक घर मे छटी का प्रोग्राम था वहीं वह गया था।

No comments