पलिया विधायक रोमी साहनी ने मृतक फकीरा वर्मा के परिवार को दी (दस हजार) की आर्थिक सहायता
पलिया विधायक रोमी साहनी ने मृतक फकीरा वर्मा के परिवार को दी (दस हजार) की आर्थिक सहायता
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजुल गुप्ता
पलियाकलां-खीरी
चंदनचौकी इलाका में बीती रात चंदचौकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम ग्राम बुद्धापुरवा और ग्राम रामनगर के बीच रास्ते में छठी खाने गए फकीरा वर्मा की कुल्हाड़ी से की दर्दनाक हत्या, यह जानकारी जब पलिया विधायक रोमी साहनी तक पहुँची तो विधायक रोमी साहनी अपने आप को रोक नही पाए तत्काल मृतक फकीरा वर्मा के परिवार चंदनचौकी जा पहुँचे और उसके परिवार की गरीबी को देखते हुए 10,000 (दस हजार) रुपये की आर्थिक मदद की और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया । कोतवाल चंदनचौकी सियाराम को विधायक ने कहा की जल्द जल्द दोषियों पर कार्यवाही हो जिससे आगे घटनाएं ना हो ।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजुल गुप्ता
पलियाकलां-खीरी
चंदनचौकी इलाका में बीती रात चंदचौकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम ग्राम बुद्धापुरवा और ग्राम रामनगर के बीच रास्ते में छठी खाने गए फकीरा वर्मा की कुल्हाड़ी से की दर्दनाक हत्या, यह जानकारी जब पलिया विधायक रोमी साहनी तक पहुँची तो विधायक रोमी साहनी अपने आप को रोक नही पाए तत्काल मृतक फकीरा वर्मा के परिवार चंदनचौकी जा पहुँचे और उसके परिवार की गरीबी को देखते हुए 10,000 (दस हजार) रुपये की आर्थिक मदद की और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया । कोतवाल चंदनचौकी सियाराम को विधायक ने कहा की जल्द जल्द दोषियों पर कार्यवाही हो जिससे आगे घटनाएं ना हो ।

Post a Comment