भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर काव्यांजलि का आयोजन किया गया
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर काव्यांजलि का आयोजन किया गया
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर साथिया फाउंडेशन व अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा गोला गोकर्णनाथ खीरी में सदस्य बाल आयोग डॉ प्रीति वर्मा जी के आवास पर काव्यांजलि का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत की वीर गाथा का वर्णन किया इस अवसर पर मुख्य रूप से दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ प्रीति वर्मा, कवियों में श्री नंदी लाल निराश, श्री रमेश पांडे , संत कुमार बाजपाई सन्त , मधुकर जी, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, श्रीमती राजेश बाजपेई आदि लोग ने अपनी कविताओं के माध्यम से माननीय अटल बिहारी बाजपेई जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।अटल जी को प्रख्यात गीतकार कवि शिखर शलभ ने कुछ ऐसे शब्दों में श्रद्धांजलि अर्पित की ।"हे क्रांति दूत, हे सारस्वत , हे युग दृष्टा हे, जननायक । हे भारत माता के सपूत जन गण मन के अप्रतिम गायक , हे राजनीति में सात्त्विक सुचिता के प्रतीक प्रेरणा पुंज, हे लोकतंत्र के संरक्षक। हे मानवता के ध्वजवाहक करता है शत शत नमन शिखर उन गीतों को उन कृतियों को भावना सुमन श्रद्धांजलि अर्पित अमर अटल स्मृतियों को।
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर साथिया फाउंडेशन व अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा गोला गोकर्णनाथ खीरी में सदस्य बाल आयोग डॉ प्रीति वर्मा जी के आवास पर काव्यांजलि का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत की वीर गाथा का वर्णन किया इस अवसर पर मुख्य रूप से दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ प्रीति वर्मा, कवियों में श्री नंदी लाल निराश, श्री रमेश पांडे , संत कुमार बाजपाई सन्त , मधुकर जी, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, श्रीमती राजेश बाजपेई आदि लोग ने अपनी कविताओं के माध्यम से माननीय अटल बिहारी बाजपेई जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।अटल जी को प्रख्यात गीतकार कवि शिखर शलभ ने कुछ ऐसे शब्दों में श्रद्धांजलि अर्पित की ।"हे क्रांति दूत, हे सारस्वत , हे युग दृष्टा हे, जननायक । हे भारत माता के सपूत जन गण मन के अप्रतिम गायक , हे राजनीति में सात्त्विक सुचिता के प्रतीक प्रेरणा पुंज, हे लोकतंत्र के संरक्षक। हे मानवता के ध्वजवाहक करता है शत शत नमन शिखर उन गीतों को उन कृतियों को भावना सुमन श्रद्धांजलि अर्पित अमर अटल स्मृतियों को।
Post a Comment