Click now

लखीमपुर।।मॉनिटरिंग सेल की गोष्ठी व जिला कारागार का औचक निरीक्षण

मॉनिटरिंग सेल की गोष्ठी व जिला कारागार का औचक निरीक्षण

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

लखीमपुर

प्रवीक्षाधीन वादों की समीक्षा हेतु मॉनिटरिंग सेल की गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में जिला न्यायाधीश , जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक खीरी सम्मिलित हुए। इस दौरान मा० न्यायालय में प्रवीक्षाधीन वादों से संबंधित गवाहों के परीक्षण,समन,वारंट का तामिला आदि विषयों पर बाद चर्चा विधि की अपेक्षा में आवश्यक निर्णय लिए गए। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा जिला कारागार खीरी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण कारागार परिसर का भ्रमण कर पुरुष बैरक, महिला बैरक, मेस, अस्पताल आदि का निरीक्षण करते हुए संघन चेंकिग व तलाशी करायी गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

No comments