Click now

मिशाले तर्ज पेश करते है हर जिले के लोग हमारे लखीमपुर खीरी की

मिशाले तर्ज पेश करते है हर जिले के लोग हमारे लखीमपुर खीरी की

श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लेखक

गोलागोकरणनाथ

धीर बीर ज्ञानी की भुमिका को अदा करते गंगा जमुना की तरजीह पर मिशाल को कायम रखता यह अपना लखीमपुर
यहां  के दोनो समुदाय के लोग एक दूसरे के पड़ोसी भी है जिसके कारण पता नही लगता है की कोई अकेला है। हर कोई एक दूसरे का सहयोग व सुख-दुख में एक साथ खड़े मिलते है। हर पर्व को एक साथ मिलकर मनाते है।
न ही कोई शिकवा है गुरु  नही कोई शिकायत है हम सब को जब भी त्यौहार आती है होली के रूप में तो वह हमें रंग गुलाल लगाते है,ईद को हम सब भी उन्हें गले लगाते है। इस प्रकार से हम लोग गंगा जमुना की तहजीब के तर्ज पर एक मिशाल बन कर एक दुसरे के पूरक बने रहते  है।इस मिशाल को देख कर जिले के आला अधिकारी भी वाह-वाह कहने से नही रोक पाते। अपने आप को इसी कतार में नगर क्षेत्राधिकारी श्री मान रविन्द्र कुमार वर्मा ने पीस कमेटी के मिटींग में दोनों समुदाय का तारीफ करते नजर आ रहे थे।उन्होंने कहा कि हर जिले में आम जनता का सेवा, भाव,सम्मान से करते आए है। सब जगह एकता का एक संदेश मिलता है लेकिन लखीमपुर खीरी जिले की तहजीब एक यादें दिल में सजाकर  बस जाती है। यहां के लोगो से काफी सहयोग और प्यार मिलता है हम सब से यही उम्मीद रखतें है कि आगे भी इसी तरह का सम्मान और सहयोग  मिलता रहेगा। इसी के साथ सभी को धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सब को शासन के मंशा के अनुरूप ही काम करते रहना है। आप सब का सेवा-भाव करते रहना और गरीबों पीड़ितों को इंसाफ दिलाना हमारा फर्ज बनता है। सावन के आखिरी सोमवार को हम सब का पर्व एक साथ पड़ रहा है। हम सब को एक दुसरे का सहयोग कर शांति व्यवस्था को बना कर जिला प्रशासन लखीमपुर का सहयोग कर मिशालें कायम रखना चाहिए।

No comments