दुबहा नागेश पाठक के अनुपालन में भारतीय जनता पार्टी की हुई सभा
दुबहा नागेश पाठक के अनुपालन में भारतीय जनता पार्टी की हुई सभा
श्री न्यूज़ 24
हरि शंकर पाठक
निघासन
जिला लखीमपुर खीरी तहसील निघासन के अंतर्गत दुबहा नागेश पाठक के अनुपालन में भारतीय जनता पार्टी की सभा हुई तमाम क्षेत्र की जनता व नेता उपस्थित रहे बहुत सी चीजों के बारे में सभी लोगों ने अपनी अपनी राय व्यक्त की मुख्य अतिथि अजय मिश्र सांसद के लड़के आशीष मिस्र उर्फ मोनू भैया मुख्य अतिथि रहे मोहित त्रिवेदी दीपक गिरी नागेश पाठक कार्यक्रम के संयोजक रहे बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की आशीष वर्मा आशीष शुक्ला पवन शुक्ला हरी शंकर पाठक मुनेश गुप्ता रंजीत वर्मा अनमोल सिंह पवन गिरी सभी लोगों की अगुवाई में कार्यक्रम का संचालन किया गया जिससे कि मुख्य बिंदुओं पर बात हुई पचपेड़ी पुल जोकि मोनू भैया ने बताया वह नहीं बन सकता उसमें खर्चा ज्यादातर दूसरे बिंदु पर बात हुई गौशाला निर्माण के लिए कहा कि दुबहा ग्राम सभा में गौशाला नहीं बना जिससे कि किसानों को बहुत ही जानवरों की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ता है दूसरे बिंदु पर बात हुई बहुत ही जल्द ट्रेन की लाइन ट्रेन चालू हो जाएगी पलिय से निघासन होते हुए बड़ी लाइन का काम चालू हो गया ।
श्री न्यूज़ 24
हरि शंकर पाठक
निघासन
जिला लखीमपुर खीरी तहसील निघासन के अंतर्गत दुबहा नागेश पाठक के अनुपालन में भारतीय जनता पार्टी की सभा हुई तमाम क्षेत्र की जनता व नेता उपस्थित रहे बहुत सी चीजों के बारे में सभी लोगों ने अपनी अपनी राय व्यक्त की मुख्य अतिथि अजय मिश्र सांसद के लड़के आशीष मिस्र उर्फ मोनू भैया मुख्य अतिथि रहे मोहित त्रिवेदी दीपक गिरी नागेश पाठक कार्यक्रम के संयोजक रहे बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की आशीष वर्मा आशीष शुक्ला पवन शुक्ला हरी शंकर पाठक मुनेश गुप्ता रंजीत वर्मा अनमोल सिंह पवन गिरी सभी लोगों की अगुवाई में कार्यक्रम का संचालन किया गया जिससे कि मुख्य बिंदुओं पर बात हुई पचपेड़ी पुल जोकि मोनू भैया ने बताया वह नहीं बन सकता उसमें खर्चा ज्यादातर दूसरे बिंदु पर बात हुई गौशाला निर्माण के लिए कहा कि दुबहा ग्राम सभा में गौशाला नहीं बना जिससे कि किसानों को बहुत ही जानवरों की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ता है दूसरे बिंदु पर बात हुई बहुत ही जल्द ट्रेन की लाइन ट्रेन चालू हो जाएगी पलिय से निघासन होते हुए बड़ी लाइन का काम चालू हो गया ।
Post a Comment