भारतीय गाड़ी नेपाल ले जाने पर नहीं लगी कोई पाबंदी
भारतीय गाड़ी नेपाल ले जाने पर नहीं लगी कोई पाबंदी
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र
पलियाकलां-खीरी
कई दिनों से सोशल मीडिया पर खबर वाइरल हो रही थी कि यदि कोई भी भारतीय कार, मोटरसाइकिल जीप या ट्रक नेपाल में एक साल में सिर्फ तीस दिन ही नेपाल में जाने के लिए नेपाल कस्टम से सुविधा का लाभ ले सकता है या नेपाल में जा सकता है।
परन्तु ऐसा नहीं है भारतीय वाहनों के साथ नेपाल मेंआने जाने पर कोई नया बदलाव नहीं हुआ है।
अतः नेपाल के सम्बंध में वाइरल हो रही ऐसी खबरें पूर्णतः भ्रामक हैं।
नेपाल कस्टम के सूत्रों ने बताया किअबनेपाल में भिक्स्टम (भंसार) को पूर्णरूप से कम्प्यूटराइज्ड कर दिया गया है अब वाहनों की सुविधाभारतीय वाहन चालक को कम्प्यूटर द्वारा दी जायेगी।अब नेपाल कस्टम (भंसार) में भारतीयवाहन की बार-बार आरसी नहीं दिखानी पड़ेगी।बल्कि एक बार वाहन की सुविधा बनी होगी तो दुबारा में आरसी एवं इंश्योरेंस दिखाना नहीं पड़ेगा। अपितु वाहन नम्बर बताने से ही सुविधा बन जायेगी। प्रत्येक भारतीय कितने बार भी अपने वाहन को नेपाल ले जा सकते हैं, इसपर कोई पाबंदी नहीं होगीऔर न कभी लगाई गई है। सूत्रों ने बताया कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाई करने के लिए सीमावर्ती जिले के अधिकारियों को भी सूचित किया जा रहा हैं।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र
पलियाकलां-खीरी
कई दिनों से सोशल मीडिया पर खबर वाइरल हो रही थी कि यदि कोई भी भारतीय कार, मोटरसाइकिल जीप या ट्रक नेपाल में एक साल में सिर्फ तीस दिन ही नेपाल में जाने के लिए नेपाल कस्टम से सुविधा का लाभ ले सकता है या नेपाल में जा सकता है।
परन्तु ऐसा नहीं है भारतीय वाहनों के साथ नेपाल मेंआने जाने पर कोई नया बदलाव नहीं हुआ है।
अतः नेपाल के सम्बंध में वाइरल हो रही ऐसी खबरें पूर्णतः भ्रामक हैं।
नेपाल कस्टम के सूत्रों ने बताया किअबनेपाल में भिक्स्टम (भंसार) को पूर्णरूप से कम्प्यूटराइज्ड कर दिया गया है अब वाहनों की सुविधाभारतीय वाहन चालक को कम्प्यूटर द्वारा दी जायेगी।अब नेपाल कस्टम (भंसार) में भारतीयवाहन की बार-बार आरसी नहीं दिखानी पड़ेगी।बल्कि एक बार वाहन की सुविधा बनी होगी तो दुबारा में आरसी एवं इंश्योरेंस दिखाना नहीं पड़ेगा। अपितु वाहन नम्बर बताने से ही सुविधा बन जायेगी। प्रत्येक भारतीय कितने बार भी अपने वाहन को नेपाल ले जा सकते हैं, इसपर कोई पाबंदी नहीं होगीऔर न कभी लगाई गई है। सूत्रों ने बताया कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाई करने के लिए सीमावर्ती जिले के अधिकारियों को भी सूचित किया जा रहा हैं।
Post a Comment