काफी मात्रा मे गडढो मे तब्दील हो चुका है राजमार्ग हाइवे
काफी मात्रा मे गडढो मे तब्दील हो चुका है राजमार्ग हाइवे
प्रशासनिक अधिकारी जान बूझ कर बने अंजान निरन्तर हो रहे हादसे
श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई
बॉकेगंज-मैलानी(खीरी)
दुधवा नेशनल पार्क राज मार्ग संख्या 25 जोकि काफी मात्रा मे गडढो मे तब्दील हो चुका है जिसके चलते निरन्तर सडक दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढता जा रहा है जिससे अभी तक न जाने कितने लोग काल के गाल में शमा चुके हैं और न जाने कितने लोग अभी तक अस्पतालो मे जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहै हैं माह जुलाई में भीरा पलिया रोड भीरा वन डिपो के निकट सड़क के गडढो मे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिसके गाडी पलटने के बाद उसमे आग लग गई थी जिससे कार मे सवार एक युवक की दर्दनाक मौत भी हो गई थी तथा एक व्यक्ति को राहगीरों ने बडी मशक्कत से बाहर निकाल कर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था इस के चलते तीसरे दिन भीरा से एक बाइक पर सवार होकर पलिया की तरफ जा रही महिला की सडक पर गड्ढढे हाेने की वजह से सन्तुलन बिगड़ जाने से गिरी जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसके कुछ दिनो बाद ही खुटार से गोला रोड पर खबर कवरेज़ करने जा रहे पत्रकार नितिन गुप्ता सड़क पर अधिक गडढो से अपने आप काे बचाव करते समय एक डग्गामार मैजिक ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे पत्रकार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था जिसका अभी भी उपचार जारी है आये दिन घटनाओं की खबर देखने व सुनने के बाद भी प्रशासन पूर्ण रूप से चुप्पी साधे हुए है जनता ने रोड पर अति शीघ्र निर्माण कार्य की मांग की है।
प्रशासनिक अधिकारी जान बूझ कर बने अंजान निरन्तर हो रहे हादसे
श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई
बॉकेगंज-मैलानी(खीरी)
दुधवा नेशनल पार्क राज मार्ग संख्या 25 जोकि काफी मात्रा मे गडढो मे तब्दील हो चुका है जिसके चलते निरन्तर सडक दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढता जा रहा है जिससे अभी तक न जाने कितने लोग काल के गाल में शमा चुके हैं और न जाने कितने लोग अभी तक अस्पतालो मे जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहै हैं माह जुलाई में भीरा पलिया रोड भीरा वन डिपो के निकट सड़क के गडढो मे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिसके गाडी पलटने के बाद उसमे आग लग गई थी जिससे कार मे सवार एक युवक की दर्दनाक मौत भी हो गई थी तथा एक व्यक्ति को राहगीरों ने बडी मशक्कत से बाहर निकाल कर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था इस के चलते तीसरे दिन भीरा से एक बाइक पर सवार होकर पलिया की तरफ जा रही महिला की सडक पर गड्ढढे हाेने की वजह से सन्तुलन बिगड़ जाने से गिरी जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसके कुछ दिनो बाद ही खुटार से गोला रोड पर खबर कवरेज़ करने जा रहे पत्रकार नितिन गुप्ता सड़क पर अधिक गडढो से अपने आप काे बचाव करते समय एक डग्गामार मैजिक ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे पत्रकार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था जिसका अभी भी उपचार जारी है आये दिन घटनाओं की खबर देखने व सुनने के बाद भी प्रशासन पूर्ण रूप से चुप्पी साधे हुए है जनता ने रोड पर अति शीघ्र निर्माण कार्य की मांग की है।
Post a Comment