शारदा नदी तट पर कांवरियों का रवि गुप्ता ने चन्दन तिलक लगा कर किया स्वागत
शारदा नदी तट पर कांवरियों का रवि गुप्ता ने चन्दन तिलक लगा कर किया स्वागत
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियकलां-खीरी
नगर से हजारों की संख्या में कांवरियों का जत्था नगर के मोहल्ला किसान रंगरेजान टेहरा शहरी से महिलाओं पुरुष बच्चों के साथ शारदा जी के तट से गंगाजल भरकर गोला गोकरननाथ खीरी के लिए रवाना हुआ जहां पर छोटी काशी के नाम से मशहूर बाबा भोलेनाथ के दरबार में सभी भक्त कांवरिया कल सावन माह के दूसरे सोमवार को प्रातः भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक प्रवृत्ति के पलिया नगर के भाजपा एवं व्यापारी नेता समाजसेवी रवि गुप्ता शारदा तट पर पहुंचे और सभी भक्तों कांवरियों को माथे पर तिलक चंदन लगाकर माला पहनाकर व भगवा अंग वस्त्र ओढ़ाकर रवि गुप्ता ने सभी कांवरियों को सुखद सफल व खुशहाल यात्रा की शुभकामना देकर रवाना किया इस अवसर पर आकाश गुप्ता कमल नागराज विजय बाजपेई सतीश लाला जादूगर आदित्य उदास बादल शुक्ला अभिषेक जयसवाल आशू मिश्रा व सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियकलां-खीरी
नगर से हजारों की संख्या में कांवरियों का जत्था नगर के मोहल्ला किसान रंगरेजान टेहरा शहरी से महिलाओं पुरुष बच्चों के साथ शारदा जी के तट से गंगाजल भरकर गोला गोकरननाथ खीरी के लिए रवाना हुआ जहां पर छोटी काशी के नाम से मशहूर बाबा भोलेनाथ के दरबार में सभी भक्त कांवरिया कल सावन माह के दूसरे सोमवार को प्रातः भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक प्रवृत्ति के पलिया नगर के भाजपा एवं व्यापारी नेता समाजसेवी रवि गुप्ता शारदा तट पर पहुंचे और सभी भक्तों कांवरियों को माथे पर तिलक चंदन लगाकर माला पहनाकर व भगवा अंग वस्त्र ओढ़ाकर रवि गुप्ता ने सभी कांवरियों को सुखद सफल व खुशहाल यात्रा की शुभकामना देकर रवाना किया इस अवसर पर आकाश गुप्ता कमल नागराज विजय बाजपेई सतीश लाला जादूगर आदित्य उदास बादल शुक्ला अभिषेक जयसवाल आशू मिश्रा व सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Post a Comment