मेहनत और लगन से बने आई ए एस ,डॉ काठोले
मेहनत और लगन से बने आई ए एस ,डॉ काठोले
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
ममरी लखीमपुर
मेहनत और लगन से हर रुचिकर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।उक्त विचार आदर्श जनमानस सेवा संस्थान के द्वारा पटेल संस्थान गोला में आयोजित आई ए एस कैसे बनेंगे अपने पँखो को दे उड़ान कार्यशाला में महाराष्ट्र से आये मुख्य अतिथि पूर्व आई ए एस डॉ नरेश चन्द काठोले ने ब्यक्त किये।अध्यक्षता मूलचंद वर्मा,संचालन पारस वर्मा आयोजन राम निवास वर्मा ने किया।श्री काठोले ने कहा कि सिविल सेवा की पढ़ाई के लिये सिर्फ महंगे कोचिंग को ही माध्यम न बनाए बल्कि रुचिकर विषय का नियमित अध्ययन करें,नियमित समाचार पत्र पढ़ना सीखें,परीक्षा टेस्ट को गम्भीरता से लेकर अपने शैक्षणिक स्तर को समझें ,नकारात्मक भाव निकाल कर सकारात्मक भाव रखकरअध्ययन करने के टिप्स दिये।उन्होंने कार्यशाला में सर्व समाज के मौजूद सैकड़ों प्रतिभागियों को सरल,परोपकारी,आज्ञाकारी व विनम्र बनने की सलाह दी।विशिष्ठ अतिथि पूर्व आई ए एस विद्या काठोले,पूर्व सैन्य अधिकारी एस पी पटेल, के अलावा इंजीनियर आदर्श पटेल,अमर सिंह पटेल,संस्थान अध्यक्ष अरविंद पटेल,चन्द्र प्रकाश वर्मा,प्रहलाद पटेल,अशोक कनौजिया, विबेक वर्मा, नवनीत, चन्द्रशेखर, सुनील,कमलेश, पंकज कुमार,आशीष कुमार समेत बहुत लोग मौजूद रहे।
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
ममरी लखीमपुर
मेहनत और लगन से हर रुचिकर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।उक्त विचार आदर्श जनमानस सेवा संस्थान के द्वारा पटेल संस्थान गोला में आयोजित आई ए एस कैसे बनेंगे अपने पँखो को दे उड़ान कार्यशाला में महाराष्ट्र से आये मुख्य अतिथि पूर्व आई ए एस डॉ नरेश चन्द काठोले ने ब्यक्त किये।अध्यक्षता मूलचंद वर्मा,संचालन पारस वर्मा आयोजन राम निवास वर्मा ने किया।श्री काठोले ने कहा कि सिविल सेवा की पढ़ाई के लिये सिर्फ महंगे कोचिंग को ही माध्यम न बनाए बल्कि रुचिकर विषय का नियमित अध्ययन करें,नियमित समाचार पत्र पढ़ना सीखें,परीक्षा टेस्ट को गम्भीरता से लेकर अपने शैक्षणिक स्तर को समझें ,नकारात्मक भाव निकाल कर सकारात्मक भाव रखकरअध्ययन करने के टिप्स दिये।उन्होंने कार्यशाला में सर्व समाज के मौजूद सैकड़ों प्रतिभागियों को सरल,परोपकारी,आज्ञाकारी व विनम्र बनने की सलाह दी।विशिष्ठ अतिथि पूर्व आई ए एस विद्या काठोले,पूर्व सैन्य अधिकारी एस पी पटेल, के अलावा इंजीनियर आदर्श पटेल,अमर सिंह पटेल,संस्थान अध्यक्ष अरविंद पटेल,चन्द्र प्रकाश वर्मा,प्रहलाद पटेल,अशोक कनौजिया, विबेक वर्मा, नवनीत, चन्द्रशेखर, सुनील,कमलेश, पंकज कुमार,आशीष कुमार समेत बहुत लोग मौजूद रहे।
Post a Comment