Click now

सरकारी स्वास्थ्यकर्मी द्वारा बीमार बालिका के पिता से अभद्रता करने का मामला हुआ उजागर

सरकारी स्वास्थ्यकर्मी द्वारा बीमार बालिका के पिता से अभद्रता करने का मामला हुआ उजागर

चिकित्सकों के द्वारा बडी लापरवाही के कारण इससे पहले भी हाे चुकी है बेटी की म्रत्यु

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी

बॉकेगंज(खीरी)

मामला जनपद लखीमपुर जिले के कस्बा स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बॉकेगंज का है जहाँ एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति निरन्तर अस्पतालो मरीजों का अच्छे इलाज के लिए व मरीजों के साथ आये लोगों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अच्छा व्यवहार करने के फरमान जारी करते ही वही इसका ठीक विपरीत नजारा जनपद लखीमपुर खीरी के सामुदायिक स्वास्थ्य बाँकेगंज मे देखा गया जहॉ लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्य कर रहे शिव सिंह वर्मा ने सारी हदाें काे पार करते हुए अपने हाेश खाे बैठे साथ ही अपनी गरिमा काे ताड ताड कर दिया वही बता दे कि राम भरोसे लाल गौतम निवासी बाँकेगंज जोकि अपनी पुत्री सरिता गाैतम को निरन्तर बुखार आने के कारण इलाज के लिए सी एच सी गया जहा सरकारी पर्चा बनवाने के बाद चिकित्सक के कहने पर खून की जांच कराने के लिए लैब टेक्नीशियन शिव सिह वर्मा से जांच कराने को कहा, उस समय दोपहर 12 बजे का समय था जब पीडित अपनी पुत्री सरिता  गाैतम को जांच कराने के लिए पहुंचा तो लैब टेक्नीशियन शिव सिंह वर्मा ने कहा मेरे पास समय नही है तथा दूसरे आये मरीजों के खून की जांच करने लगा तब पीडित ने कहा कि मेरी पुत्री के खून की जांच कर दीजिए क्योंकि बीते साल मेरी एक पुत्री चिकित्सकों के द्वारा बडी लापरवाही के कारण म्रत्यु हाे चुकी है इसी बात को लेकर लैब टेक्नीशियन मरीज के पिता पर आक्रशित होकर अभद्रता करते हुए कहने लगे तुम मेरा कुछ बिगाड़ नही सकते तुम्हें जो कर मिले वह जाकर करो मेरा कुछ होने वाला नही जब इस घटना की जानकारी संवाददाता को हुई तो उन्होंने सी एच सी अधीक्षक बाँकेगंज से बात की तो उन्होंने बताया कि मरीज के पिता के साथ अभद्रता करने की बात मेरे संग्यान मे आयी है ऐसा व्यवहार करने वाले के विरुद्ध जांच करके विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

No comments