Click now

रवि गुप्ता ने पूरी टीम के साथ कांवड़ यात्रियों का स्वागत करके जलपान कराया, प्रदान किये अंगवस्त्र

रवि गुप्ता ने पूरी टीम के साथ कांवड़ यात्रियों का स्वागत करके जलपान कराया, प्रदान  किये अंगवस्त्र

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजुल गुप्ता

पलियाकलां-खीरी

सावन के पावन माह में  हजारों कांवरिया नगर से होकर  निकलकर गोला के लिए जाते हैं। बीते दिवस बम्हनपुर से आये कांवरियों का पावन सावन  माह के सोमवार को गोला पहुंचने वाले बम्महनपुर  से चलकर कांवड़तीर्थ  यात्रियों का एक दल गोला गोकरननाथ ,पलिया होते  हुए रवाना हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में कावर तीर्थयात्री थे।जिनका पलिया नगर के वरिष्ठ भाजपा एवं व्यापारी नेता समाजसेवी रवि गुप्ता ने सिनेमा हॉल चौराहे के पास भीरा रोड पर अनूप गुप्ता जी के पेट्रोल पंप पर सभी कांवर तीर्थ यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था स्टाल लगाकर की कावर तीर्थ यात्रियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया इस पावन अवसर पर रामचंद्र शुक्ला जी अनूप गुप्ता जी निरंकार प्रसाद बरनवाल विश्व कांत त्रिपाठी,शैलेंद्र जायसवाल, पत्रकार विवेक अर्कवंशी,आकाश गुप्ता,कमलनाथ,चंकी गुप्ता,  रवी वर्मा आदि  ने सभी तीर्थ यात्रियों को अपने हाथ से जलपान कराया।

No comments