सितापूर...तमंचे के बल पर कारोबारी को लूटा
सितापूर...तमंचे के बल पर कारोबारी को लूटा
श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह
तालगांव (सीतापुर)
बिसवां-लहरपुर मार्ग पर बदमाशों ने एक कारोबारी को असलहे के बल पर रोक लिया। चार हजार नकदी व बैग लूट लिया। पुलिस को सूचना दी गई है।
तालगांव के घूरेपारा गांव निवासी अमितोष वर्मा उर्फ विपुल घूरेपारा चौराहे पर स्थित पेस्टीसाइड की दुकान बंद कर घर बिसवां जा रहे थे।
जब वह तालगांव इलाके के लश्करपुर पुल के निकट पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी पर पहुंचे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहा लगा उसे रोक लिया।
बदमाश असलहे के बल पर बैग छीनकर भाग निकले। उसमें चार हजार नकदी व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। कोतवाल रणवीर सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं मिली।
श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह
तालगांव (सीतापुर)
बिसवां-लहरपुर मार्ग पर बदमाशों ने एक कारोबारी को असलहे के बल पर रोक लिया। चार हजार नकदी व बैग लूट लिया। पुलिस को सूचना दी गई है।
तालगांव के घूरेपारा गांव निवासी अमितोष वर्मा उर्फ विपुल घूरेपारा चौराहे पर स्थित पेस्टीसाइड की दुकान बंद कर घर बिसवां जा रहे थे।
जब वह तालगांव इलाके के लश्करपुर पुल के निकट पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी पर पहुंचे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहा लगा उसे रोक लिया।
बदमाश असलहे के बल पर बैग छीनकर भाग निकले। उसमें चार हजार नकदी व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। कोतवाल रणवीर सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं मिली।
Post a Comment