मूडा-खजुहा में विवादित भूमि पर मंदिर को बनवाने व पूजा- पाठ करने को लेकर जबरदस्त तनाव
मूडा-खजुहा में विवादित भूमि पर मंदिर को बनवाने व पूजा- पाठ करने को लेकर जबरदस्त तनाव
भाजपा सर्मथकों व दूसरे पक्ष को जब प्रशासन समझाने में नाकाम हो गया तब दोनों पक्षों के 44 ग्रामीणों को पाबंद कर पी.ए.सी तैनात कर दी
चौथे दिन भी पुलिस पी.ए.सी. के तैनात रहने के चलते ग्राम में तनाव पूण शांति बनी हुई है
श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपेई
बॉकेगंज(खीरी)
थाना मैलानी की पुलिस चौकी कुकरा के ग्राम मूडा (खजुहा)में पहले भी मंदिर को लेकर दो पक्षों में मारपीट व खूनखराबा हो चुका है अब दो साल बाद दुबारा भाजपा समर्थकों ने मंदिर भूमि पर पूजन करने की जिद व दूसरे पक्ष पर अपमान जनक टिप्पणी करने के चलते रविवार को अचानक तनाव के हालात पैदा हो गए। पुलिस प्रशासन ने एक पक्ष के 27 व दूसरे पक्ष के 17-ग्रामीणों को धारा 107/116 के तहत पाबंद कर मौके पर शांतिपूर्ण वातावरण देने की सफल कोशिश की है। जानकारी के अनुसार ग्राम मूडा-खजुहा में दो साल पहले सफाई के दौरान प्राचीन मंदिर के एक चबूतरे का अवशेष निकला था जिसके बाद भाजपा सर्मथकों ने मंदिर को बनवाने व पूजा-पाठ करने का प्रयास किया पर दूसरा पक्ष मुस्लिम ने अपना सहन और मस्जिद होने की बात कहकर विरोध किया था जिसके बाद मारपीट व खूनखराबा भी हुआ था जिसमें पुलिस ने दूसरे पक्ष पर कडी कार्रवाई की थी।रविवार को दुबारा भाजपा समर्थक एक होकर विवादित भूमि पर पूजन करने व मंदिर को बनवाने की बात पर दूसरा पक्ष भी उबाल खा गया और प्रशासन - पुलिस से मिलकर न्यायालय के आदेश का पालन कराने और भाजपा के समर्थकों की सक्रियता और पूजन तथा अपमान जनक टिप्पणी करने की बात जताते हुए ग्राम की शांति व्यवस्था खतरे में पडने से अवगत कराया जिसके बाद बगैर अनुमति के मंदिर का निमार्ण व पूजन करने पर प्रशासन सख्त हो गया और आनन फानन में विवादित स्थल पर पी.ए.सी.-पुलिस को तैनात कर दोनों पक्षों पर शांतिपूर्ण व्यवस्था को भंग करने का प्रयास पर कार्रवाई की। आज चौथे दिन ग्राम में पी.ए.सी. व पुलिस तैनात है और ग्राम में शांतिपूर्ण तनाव बना हुआ है।
भाजपा सर्मथकों व दूसरे पक्ष को जब प्रशासन समझाने में नाकाम हो गया तब दोनों पक्षों के 44 ग्रामीणों को पाबंद कर पी.ए.सी तैनात कर दी
चौथे दिन भी पुलिस पी.ए.सी. के तैनात रहने के चलते ग्राम में तनाव पूण शांति बनी हुई है
श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपेई
बॉकेगंज(खीरी)
थाना मैलानी की पुलिस चौकी कुकरा के ग्राम मूडा (खजुहा)में पहले भी मंदिर को लेकर दो पक्षों में मारपीट व खूनखराबा हो चुका है अब दो साल बाद दुबारा भाजपा समर्थकों ने मंदिर भूमि पर पूजन करने की जिद व दूसरे पक्ष पर अपमान जनक टिप्पणी करने के चलते रविवार को अचानक तनाव के हालात पैदा हो गए। पुलिस प्रशासन ने एक पक्ष के 27 व दूसरे पक्ष के 17-ग्रामीणों को धारा 107/116 के तहत पाबंद कर मौके पर शांतिपूर्ण वातावरण देने की सफल कोशिश की है। जानकारी के अनुसार ग्राम मूडा-खजुहा में दो साल पहले सफाई के दौरान प्राचीन मंदिर के एक चबूतरे का अवशेष निकला था जिसके बाद भाजपा सर्मथकों ने मंदिर को बनवाने व पूजा-पाठ करने का प्रयास किया पर दूसरा पक्ष मुस्लिम ने अपना सहन और मस्जिद होने की बात कहकर विरोध किया था जिसके बाद मारपीट व खूनखराबा भी हुआ था जिसमें पुलिस ने दूसरे पक्ष पर कडी कार्रवाई की थी।रविवार को दुबारा भाजपा समर्थक एक होकर विवादित भूमि पर पूजन करने व मंदिर को बनवाने की बात पर दूसरा पक्ष भी उबाल खा गया और प्रशासन - पुलिस से मिलकर न्यायालय के आदेश का पालन कराने और भाजपा के समर्थकों की सक्रियता और पूजन तथा अपमान जनक टिप्पणी करने की बात जताते हुए ग्राम की शांति व्यवस्था खतरे में पडने से अवगत कराया जिसके बाद बगैर अनुमति के मंदिर का निमार्ण व पूजन करने पर प्रशासन सख्त हो गया और आनन फानन में विवादित स्थल पर पी.ए.सी.-पुलिस को तैनात कर दोनों पक्षों पर शांतिपूर्ण व्यवस्था को भंग करने का प्रयास पर कार्रवाई की। आज चौथे दिन ग्राम में पी.ए.सी. व पुलिस तैनात है और ग्राम में शांतिपूर्ण तनाव बना हुआ है।

Post a Comment