Click now

निघासन इलाका से करीब दो हजार कांवरिया पलिया होकर गए छोटी काशी गोलागोकर्णनाथ

निघासन इलाका से करीब दो हजार कांवरिया पलिया होकर गए छोटी काशी गोलागोकर्णनाथ

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

पलियकलां-खीरी

जोखी पुरवा गांव से गोला गोकर्ण नाथ छोटी काशी के लिए रवाना हुए 2000से अधिक कावड़िया
बताते चले कि तहसील निघासन इलाका के गांव जोखीं पुरवा, लोधौरी, बिहारीपुरवा, अम्बर पुरवा, लोनियनपुरवा, पुरैना, सेमरापुरवा,से लगभग दो हजार से अधिक कावड़ियों ने मोटे बाबा बंगलहा, सरयू नदी से जल भरकर वापस निघासन होते हुए लुधोरी पहुंचे  जहां पर सभी कावड़ियों को वर्तमान ग्राम प्रधान रामपाल मौर्य, पूर्व प्रधान लेखराम भास्कर,ग्राम पंचायत अधिकारी स्वाती लोधी, सुधीर मौर्य, तेजकरण मौर्य,मुन्ना लाल मौर्य के द्वारा तिलक चंदन लगाया गया मुंह मीठा कराया गया, जिसके पश्चात सभी कावड़िया गोला गोकर्ण नाथ के लिए रवाना हुए जो कि पलिया, भीरा, कुकरा जंगल होते हुए गोला गोकर्ण नाथ छोटी काशी पहुंचेंगे, जहां सोमवार को शिव जी का जला अभिषेक कर भूत नाथ बाबा के दर्शन करके फिर वापस होंगे सभी कावड़िया जिसमे ज़ोखी पुरवा गांव के कावड़ियों की है यह पहली कावड़ यात्रा।

No comments