वैन की चपेट में आने से बालिका की मौत
वैन की चपेट में आने से बालिका की मौत
श्री न्यूज़ 24
रामु शुक्ल
कमलापुर
स्कूल की छुट्टी के बाद साईकिल से वापस घर जा रही दो बालिकाये अज्ञात वैन की चपेट में आ गई जिससे एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वैन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद वैन चालक मय वैन मौके से फरार हो गया
जानकारी के मुताबिक कमलापुर थाना क्षेत्र के कमलापुर सरैया मार्ग पर स्थित नेहा टेन्ट के सामने गाँव भिटोलिया मजरा बहरीमऊ निवासी विजय कुमार की दो पुत्रिया नीशू व प्रियान्शी कमलापुर कस्बे मे पढने आती थी शनिवार की दोपहर करीब दो बजे हमेशा की तरह नीशू अपनी छोटी बहन प्रियान्शी के साथ स्कूल की छुट्टी के बाद साईकिल से वापस घर जा रही थी कि नेहा टेन्ट के सामने पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वैन ने टक्कर मार दी जिससे प्रियान्शी साईकिल से छिटक कर रोड पर जा गिरी जिसे वैन रौदते हुये मौके से फरार हो गई। सुचना पर पहुची पुलिस ने घायल बालिकाओं को सी एच सी कसमण्डा मे भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान प्रियान्शी की मौत हो गई । पुलिस ने अज्ञात वैन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
श्री न्यूज़ 24
रामु शुक्ल
कमलापुर
स्कूल की छुट्टी के बाद साईकिल से वापस घर जा रही दो बालिकाये अज्ञात वैन की चपेट में आ गई जिससे एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वैन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद वैन चालक मय वैन मौके से फरार हो गया
जानकारी के मुताबिक कमलापुर थाना क्षेत्र के कमलापुर सरैया मार्ग पर स्थित नेहा टेन्ट के सामने गाँव भिटोलिया मजरा बहरीमऊ निवासी विजय कुमार की दो पुत्रिया नीशू व प्रियान्शी कमलापुर कस्बे मे पढने आती थी शनिवार की दोपहर करीब दो बजे हमेशा की तरह नीशू अपनी छोटी बहन प्रियान्शी के साथ स्कूल की छुट्टी के बाद साईकिल से वापस घर जा रही थी कि नेहा टेन्ट के सामने पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वैन ने टक्कर मार दी जिससे प्रियान्शी साईकिल से छिटक कर रोड पर जा गिरी जिसे वैन रौदते हुये मौके से फरार हो गई। सुचना पर पहुची पुलिस ने घायल बालिकाओं को सी एच सी कसमण्डा मे भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान प्रियान्शी की मौत हो गई । पुलिस ने अज्ञात वैन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post a Comment