मजदूरी के बदले मे मिली मौत
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी
बांकेगंज(खीरी)
मैलानी थाना क्षेत्र की ग्राम सभा खरेटा के अंतर्गत आने वाले गांव लक्ष्मी पुर से जनपद झांसी के तहसील मोठ के गावों मे यहा के 15 मजदूर धान की रोपाई के लिए दिनॉक 06/07/19 को गये थे मिली जानकारी के अनुसार धान की रोपाई के दौरान दिनॉक 21/07/2019 को शाम लगभग चार बजे आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरो की मौत हो गई तथा तीन मजदूर गम्भीर रूप से जख्मी हो कर जिन्दगी और मौत के बीच अस्पताल में संघर्ष कर रहे है मृतकों मे ओमकार पुत्र स्व जीवन लाल उम्र लगभग 35वर्ष व महेन्द्र पुत्र विश्राम उम्र 19वर्ष निवासी गण लक्ष्मी पुर की खेत मे आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई तथा राम सागर पुत्र बनवारी व राम प्रताप पुत्र पूरन तथा राजू पुत्र भारत गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जोकि वही एक अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहै हैं घटना की सूचना पाकर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तथा शवों को डाक्टरी परीक्षण के उपरांत उनके आवास लक्ष्मी पुर लाया गया एक साथ दो शवों की बात सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया है तथा देखने वालो का घरों पर तांता लगा था काफी मात्रा में ग्रामीण पहुंच गए जहा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था वही आने जाने वाले लोगों के आंसू थमने का नाम नही ले रहै थे वही हर आख नम थी पूर्ण रूप से गांव मे गमगीन माहौल बना हुआ था जहाँ मृतक ओमकार अभी विवाहित था वही दो मासूम बच्चे व पत्नी अनीता पर मानो मुशीवतो का पहाड़ टूट पड़ा हो मृतक महेंद्र के पिता विश्राम का रोते रोते बेहोशी की हालत मे थे महेंद्र दो भाईयो में बडा था तथा मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था वही मृतक महेन्द्र भी मेहनत मजदूरी करके ही परिवार का गुजारा कर रहा था मृतको के परिजन दहाड़े मार मार कर कह रहै थे यह कुदरत का कैसा खेल है जोकि करने गये थे मजदूरी बदले मे मिली मौत अब कैसे होगा इन परिवारों का गुजारा सारे गाव मे अंतिम संस्कार के बाद से लोगों मे गमगीन माहौल व्याप्त है ।
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी
बांकेगंज(खीरी)
मैलानी थाना क्षेत्र की ग्राम सभा खरेटा के अंतर्गत आने वाले गांव लक्ष्मी पुर से जनपद झांसी के तहसील मोठ के गावों मे यहा के 15 मजदूर धान की रोपाई के लिए दिनॉक 06/07/19 को गये थे मिली जानकारी के अनुसार धान की रोपाई के दौरान दिनॉक 21/07/2019 को शाम लगभग चार बजे आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरो की मौत हो गई तथा तीन मजदूर गम्भीर रूप से जख्मी हो कर जिन्दगी और मौत के बीच अस्पताल में संघर्ष कर रहे है मृतकों मे ओमकार पुत्र स्व जीवन लाल उम्र लगभग 35वर्ष व महेन्द्र पुत्र विश्राम उम्र 19वर्ष निवासी गण लक्ष्मी पुर की खेत मे आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई तथा राम सागर पुत्र बनवारी व राम प्रताप पुत्र पूरन तथा राजू पुत्र भारत गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जोकि वही एक अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहै हैं घटना की सूचना पाकर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तथा शवों को डाक्टरी परीक्षण के उपरांत उनके आवास लक्ष्मी पुर लाया गया एक साथ दो शवों की बात सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया है तथा देखने वालो का घरों पर तांता लगा था काफी मात्रा में ग्रामीण पहुंच गए जहा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था वही आने जाने वाले लोगों के आंसू थमने का नाम नही ले रहै थे वही हर आख नम थी पूर्ण रूप से गांव मे गमगीन माहौल बना हुआ था जहाँ मृतक ओमकार अभी विवाहित था वही दो मासूम बच्चे व पत्नी अनीता पर मानो मुशीवतो का पहाड़ टूट पड़ा हो मृतक महेंद्र के पिता विश्राम का रोते रोते बेहोशी की हालत मे थे महेंद्र दो भाईयो में बडा था तथा मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था वही मृतक महेन्द्र भी मेहनत मजदूरी करके ही परिवार का गुजारा कर रहा था मृतको के परिजन दहाड़े मार मार कर कह रहै थे यह कुदरत का कैसा खेल है जोकि करने गये थे मजदूरी बदले मे मिली मौत अब कैसे होगा इन परिवारों का गुजारा सारे गाव मे अंतिम संस्कार के बाद से लोगों मे गमगीन माहौल व्याप्त है ।
Post a Comment