Click now

सीतापुर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे एनबीडब्ल्यू वारंट के अभियान के तहत चार नफर वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे

सीतापुर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे एनबीडब्ल्यू वारंट के अभियान के तहत चार नफर वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे

श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह

मछरेटा,सीतापुर

मछरेहटा सीतापुर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे एनबीडब्ल्यू वारंट के अभियान के तहत मछरेहटा पुलिस के एसआई कैलाश यादव मैंय हमराहीयों के साथ चार नफर वारंटी विपिन पुत्र लालता निवासी मधवापुर थाना मछरेहटा जिला सीतापुर बड़क्के के पुत्र भैया लाल निवासी अशोक पुर थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर राजू पुत्र मंगलू व विक्रम सिंह पुत्र सोभनाथ निवासी गण देदेउरा थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को काफी समय से चल रहे वांछित धारा एनडीपीएस व धारा 376 व 357 480 आईपीसी धारा में वांछित चल रहे अभियुक्तों  को दबिश डालकर उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

No comments