Click now

शारदा बैराज के गेट में फंसा मिला तेंदुआ का शव

शारदा बैराज के गेट में फंसा मिला तेंदुआ का शव

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा

लखीमपुर खीरी

शारदा नगर नहर में बैराज के गेट नंबर 14 में पानी में बहकर आया तेंदुए का शव फंसा मिला जिसे देखकर क्षेत्र में फैली सनसनी  फ़ील्ड डायरेक्टर दुधवा नेशनल ने बताया कि क्या हुआ कहा से बह कर आया सारी स्थिति पोस्टमार्टम होने के बाद ही सामने आएगी सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छानबीन शुरू कर दी गई है।
इससे पहले बांकेगंज इलाका में नहर के पास बाघ का शव पाया गया था।बाघ अथवा तेंदुआ की मौत पानी में डूबने से क्यों हो रही है। यह अपने आप में एक  रहस्य बन  गया है।लोगों का अनुमान है कि खीरी के दुधवा या  बफर जोन जंगल की आसपास कोई शिकारी गिरोह सक्रिय है, जो इन दुर्लभ वन्यजीवों का शिकार कर रहा है। दुधवा के  अधिकारियों का कहना है कि छानबीन चल रही है जल्दी ही जो भी होगा उसका खुलाशाकर दिया जाएगा।
आप को बता दें कि शारदा बैराज टहलने आए पर्यटकों ने जब बाघ का शव देखा तो अफरा तफरी मच गई । सिचाई विभाग के कर्मचारियों ने सूचना रेंज कार्यालय शारदा नगर को दी । मौके पर पहुचे वन क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र कुमार राय ने मामले की पुष्टि कर सूचना आलाधिकारियों को दी जिसके बाद मौके पर पंहुचे प्रभागीय वनाधिकारी नार्थ खीरी अनिल पटेल व डब्लू डब्लू एफ की टीम ने एक घंटे के रेस्क्यू के बाद शव को नहर के गेट से निकालने में सफल हुए । प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि शव 10 दिन पुराना लग रहा है । तेंदुए का उम्र और मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद पता लग पाएगा ।

No comments