पुलिस ने इंसानियत की पेश की मिशाल।भटके हुऐ बालक को परिजनों से मिलाया
पुलिस ने इंसानियत की पेश की मिशाल।भटके हुऐ बालक को परिजनों से मिलाया
श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल
कमलापुर
स्थानीय पुलिस की सक्रियता से मंदबुद्धि बालक अपने परिजनों से मिला बसंतगांव थाना बसंत बिहार नई दिल्ली निवासी शिवम उम्र लगभग 18वर्ष भटकते हुए सिकलनियाँ चौराहे पर मंगलवार की रात टायर की दुकान करने वाले मुन्नन पुत्र शादिक निवासी सरौरा कला की दुकान पर पहुंच गया और वही पर सो गया सुबह जब मुन्नन अपनी दुकान पर आया तो इसको जगाया और पूछताछ. की और इसकी सूचना पुलिस को दी जिसपर थाना प्रभारी आर बी सुमन ने एस आई.विनोद शर्मा से देखने को कहा विनोद शर्मा और डोभा निवासी हरिकरन ने उससे धीरे धीरे बात करके उसका पता और मोबाइल नम्बर लेकर परिजनों से बात की और उनको बताया कि शिवम कमलापुर थाने मे है आकर ले जाए शिवम के भाई धीरज ने कहा वह सुबह तक आ जाएगें गुरुवार की सुबह उसके भाई धीरज कुमार और उसकी भाभी उषा देवी उसे लेने आ गये शिवम और उसके परिजन एक को दूसरे को देखकर भावुक हो गये धीरज ने पुलिस तथा मुन्नन और हरिकरन को धन्यवाद दिया और कहा कि आप सबकी वजह से मेरा भाई मुझे मिल गया ।
श्री न्यूज़ 24
विनय शुक्ल
कमलापुर
स्थानीय पुलिस की सक्रियता से मंदबुद्धि बालक अपने परिजनों से मिला बसंतगांव थाना बसंत बिहार नई दिल्ली निवासी शिवम उम्र लगभग 18वर्ष भटकते हुए सिकलनियाँ चौराहे पर मंगलवार की रात टायर की दुकान करने वाले मुन्नन पुत्र शादिक निवासी सरौरा कला की दुकान पर पहुंच गया और वही पर सो गया सुबह जब मुन्नन अपनी दुकान पर आया तो इसको जगाया और पूछताछ. की और इसकी सूचना पुलिस को दी जिसपर थाना प्रभारी आर बी सुमन ने एस आई.विनोद शर्मा से देखने को कहा विनोद शर्मा और डोभा निवासी हरिकरन ने उससे धीरे धीरे बात करके उसका पता और मोबाइल नम्बर लेकर परिजनों से बात की और उनको बताया कि शिवम कमलापुर थाने मे है आकर ले जाए शिवम के भाई धीरज ने कहा वह सुबह तक आ जाएगें गुरुवार की सुबह उसके भाई धीरज कुमार और उसकी भाभी उषा देवी उसे लेने आ गये शिवम और उसके परिजन एक को दूसरे को देखकर भावुक हो गये धीरज ने पुलिस तथा मुन्नन और हरिकरन को धन्यवाद दिया और कहा कि आप सबकी वजह से मेरा भाई मुझे मिल गया ।
Post a Comment