Click now

बालिका इंटर कालेज में संचारी रोगों के कारण और निवारण पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता

बालिका इंटर कालेज में संचारी रोगों के कारण और निवारण  पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा

पलियाकलां (खीरी )

नगर के जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज  में “संचारी रोगों के कारण व निवारण” बिषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सकिया गया,जिसमें अतिया,वसुधा व सन्ध्या ने क्रमश प्रथम,दिव्तीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये, संचारी रोगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम सम्पन्न कराने में लक्ष्मी जायसवाल, हिनाबेगम व प्रशांत चौहान की  सराहनीय भूमिका  रही। प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार सिंह भाटी ने सभी के प्रति आभार जताया।

No comments